Source :- LIVE HINDUSTAN

रिटेल चेन-डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब 20 साल से कंपनी की कमान संभाल रहे थे। बता दें कि नेविल नोरोन्हा जनवरी साल 2004 में डी-मार्ट में शामिल हुए थे और उन्होंने कंपनी के ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस ब्रांड को 5 स्टोर्स से लेकर अब 380 से अधिक स्टोर्स वाले सुपरमार्केट के रूप में स्थापित किया है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा प्रमोटेड डीमार्ट ब्रांड की बात करें तो महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में इसके स्टोर्स हैं।

अब कौन संभालेगा पद

एवेन्यू सुपरमार्ट्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूनिलीवर के अंशुल असावा अब सीईओ पद को संभालेंगे। अंशुल असावा वर्तमान में थाईलैंड में यूनिलीवर के कंट्री हेड और ग्रेटर एशिया में होम केयर बिजनेस यूनिट के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। अंशुल असावा, आईआईटी रूड़की और आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र हैं। वह यूनिलीवर में 30 साल से कार्यरत हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का नेट प्रॉफिट 4.8 प्रतिशत बढ़कर 723.54 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 690.41 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसकी परिचालन आय 17.68 प्रतिशत बढ़कर 15,972.55 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,572 करोड़ रुपये थी।

कितना रहा प्रॉफिट मार्जिन

कंपनी के मुताबिक तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट मार्जिन 4.5 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.1 प्रतिशत था। कंपनी का कुल खर्च अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 18.52 प्रतिशत बढ़कर 15,001.64 करोड़ रुपये रहा। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की कुल आमदनी इस अवधि में 17.57 प्रतिशत बढ़कर 15,996.69 करोड़ रुपये हो गई।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN