Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 09:24 IST

मंदाकिनी, जिन्हें राज कपूर ने 16 साल की उम्र में ढूंढा, ने “राम तेरी गंगा मैली” से डेब्यू किया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और राजीव कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट बनी.

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म में झरने का सीन करते हुए मंदाकिनी

हाइलाइट्स

  • राज कपूर ने मंदाकिनी को 16 साल की उम्र में ढूंढा था.
  • मंदाकिनी ने “राम तेरी गंगा मैली” से डेब्यू किया.
  • राजीव कपूर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही “राम तेरी गंगा मैली”.

एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें 16 साल की उम्र में राज कपूर ने ढूंढा था. ऐसे में उन्होंने कपूर खानदान की फिल्म से डेब्यू किया और पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई. फिल्म का सबसे ज्यादा श्रेय गया था खूबसूरत एक्ट्रेस को. जिन्होंने फ्लॉप हो रहे एक्टर की भी नैया पार लगा दी थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं मंदाकिनी की, जिन्होंने राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म से डेब्यू किया. फिल्म में वह राजीव कपूर के अपोजिट नजर आईं. राजीव की करियर की ये इकलौती सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

मंदाकिनी ने 80 के दशक में एंट्री की. जब पहले से ही पूनम ढिल्लो, मीनाक्षी शेषाद्रि और कई हिट एक्ट्रेस का राज था. फिर भी मंदाकिनी ऐसे आईं मानो कोई तूफान. एक बार उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि करियर की पीक पर उन्हें एक ही समय में कई फिल्में ऑफर होती थीं लेकिन 2-3 बार तो ऐसा हुआ कि फिल्म ठप्प पड़ गईं.

कैसे 10 दिन बाद ही शूटिंग हो गई बंद


कपिल शर्मा के शो में मंदाकिनी एक बार नजर आई थीं. तब कपिल शर्मा ने उनसे उनके करियर की पीक के बारे में पूछा था. मंदाकिनी ने बताया था कि ब्लॉकबस्टर डेब्यू देने के बाद उनके पास कई ऑफर आने लगे थे. वह करियर की पीक पर थीं. ऐसे में कुछ फिल्मों के ऐसे भी ऑफर आते थे. जिन फिल्मों की शूटिंग शुरू भी होती, एंडवास रकम भी मिल जाती…फिर किसी न किसी कारण से फिल्म बंद पड़ जाती. एक बार तो उन्होंने फिल्म की 10 दिन शूटिंग भी कर ली थी और फिर मेकर्स का अता पता तक नहीं था कि आखिर क्या हुआ.

मेरठ की मंदाकिनी
मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ हैं जिनके पिता ब्रिटिश तो मां कश्मीरी हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू किया. राज कपूर ने ही उन्हें मंदाकिनी स्टेज नाम दिया था. साल 1985 में उन्होंने राम तेरी गंगा मैली हो गई में काम कयिा और ये फिल्म सुपरहिट रही. इतना ही नहीं, उनके बोल्ड अंदाज की भी चर्चा रही थी.

जलते हैं जलने वाले! मां बनने के बाद भी हुस्न की रानी, प्रभास की हीरोइन ने बढ़ा दी फीस, बनी सबसे महंगी एक्ट्रेस

मंदाकिनी की फिल्में
आगे चलकर उन्होंने ओम, जीवा, आग और शोला, अपने अपने, लोहा, डांस डांस, हवालात, प्यार मोहब्बत से लेकर जोरदार तक उन्होंने काम किया. मगर उनकी सबसे फेमस और ब्लॉकबस्टर फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई ही थी.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

डेब्यू करते ही बनीं स्टार, बैक टू बैक लगी ऑफर्स की झड़ी, फिर भी…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18