Source :- LIVE HINDUSTAN
यहां हम आपको तीन शानदार स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। ये टीवी बिना किसी ऑफर 15 से 18 हजार रुपये के मिल रहे हैं। ये टीवी डॉल्बी ऑडियो से लैस हैं। इन टीवी में आपको जबर्दस्त बेजललेस प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा।
15 से 18 हजार रुपये की रेंज में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट समर सेल में आपके लिए जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको इस सेल में मिल बजट सेगमेंट के तीन शानदार स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। ये टीवी बिना किसी ऑफर 15 से 18 हजार रुपये के मिल रहे हैं। आप चाहें, तो अलग-अलग डील्स में इनकी कीमत को और कम कर सकते हैं। इन टीवी में आपको जबर्दस्त बेजललेस प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा। साथ ही ये टीवी डॉल्बी ऑडियो से लैस हैं। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।

TCL 101 cm (40 inches) Metallic Bezel-Less Full HD Smart Android LED TV 40L4B (Black)
इस टीवी की कीमत 15490 रुपये है। इस टीवी में आपको शानदार मेटैलिक बेजललेस डिजाइन मिलेगा। इसमें कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2 HDMI पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा। यह टीवी 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
Loading Suggestions…
Blaupunkt CyberSound G2 Series 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Android TV 2023 Edition (43CSG7105)
अमेजन पर यह टीवी 16,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। टीवी में कंपनी 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए इसमें 48 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑफर किया जा रहा है। यह टीवी ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। इसमें इन-बिल्ट वाई-फाई और स्क्रीन मिररिंग फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Loading Suggestions…
Wobble 109 cm (43 inches) UD Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV WB43GTAW9602UDFL (Black)
यह 4K ULtra HD TV अमेजन पर 16,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी में कंपनी 20 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा। टीवी में कंपनी क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दे रही है। यह टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको 3 HDMI 2.0 पोर्ट और यूएसबी 2.0 x 2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN