Source :- LIVE HINDUSTAN
Donald Trump news: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप के बारे में इस वक्त नई अफवाह जोर पकड़ रही है। ट्रंप के ऊपर कई किताबें लिखने वाले एक लेखक ने दावा किया है कि ट्रंप और मेलेनिया अलग हो चुके हैं। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी यही दावा किया था।

Donald Trump Melania Divorce: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप के बारे में इस वक्त नई अफवाह फैल रही है। पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया ट्रंप अलग हो चुके हैं। उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए मेलेनिया के वाइट हाउस से दूरी बनाने का हवाला दिया। आपको बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया साथ में वाइट हाउस में रहते थे लेकिन दूसरे कार्यकाल के दौरान मेलेनिया ट्रंप ओवल ऑफिस में रहने के लिए नहीं आईं।
वोल्फ ने एक पॉडकास्ट में ट्रंप और मेलेनिया के रिश्ते पर बात करते हुए उन रिपोट्स का भी हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि 20 जनवरी के बाद से मेलेनिया ने वाइट हाउस में अभी तक केवल 2 हफ्ते से भी कम समय बिताया है। उन्होंने कहा, “इन खबरों से या जो हमारे सामने है उससे यह साफ है कि वह किसी शादी में नहीं है। हम जैसे शादी को परिभाषित करते हैं वैसे तो बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि अगर हम इसे और भी ढंग से कहें तो वह दोनों ही अलग-अलग जीवन जीते हैं। वे अलग हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रथम महिला अलग हो गए हैं।”
वाइट हाउस ने दिया जवाब
वोल्फ के इस दावे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में भी सवाल उठे। तब वाइट हाउस के इंन्फोर्मेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने एक इंटरव्यू में वोल्फ के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें एक मूर्ख व्यक्ति बताया। स्टीवन ने दावा किया कि वोल्फ के सारे आरोप सरासर झूठ और मनगढ़ंत बातों की तरह हैं। यह सरासर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा, “वह एक उच्च कोटि का मूर्ख है और उनके ट्रंप डिटरजेंट सिंड्रोम से ग्रस्त दिमाग ने उन्हें वास्तविकता अलग एक जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया है।”
आपको बता दें कि वोल्फ इससे पहले भी ट्रंप को लेकर कई बयान दे चुके हैं। वह ट्रंप के ऊपर कई किताबें भी लिख चुके हैं। इनमें 2018 में आई फायर एंड फ्यूरी; इनसाइड द ट्रंप वाइट हाउस भी शामिल है, जो कि बेस्ट सेलिंग रही थी।
डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया ट्रंप के रिश्ते पर वोल्फ की टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी मेलेनिया के वाइट हाउस में न रहने पर सवाल उठाया था। हालांकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले ही मेलेनिया की तरफ से संकेत दिया गया था कि वह वाइट हाउस में वापस नहीं लौटेंगी, वह अपना ज्यादातर समय फ्लोरिडा के मार-ए-लागो और न्यूयॉर्क शहर में बिता रही हैं, जहां पर उनका बेटा बैरन यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN