Source :- LIVE HINDUSTAN

चीनी स्वामित्व वाली कंपनी, टिकटॉक शनिवार और रविवार के दरमियान पूरे अमेरिका में ठप्प पड़ गई थी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद कंपनी दोबारा से अपने एप को रिस्टोर करने में कामयाब रही है। ट्रंप ने बचाने के बाद टिकटॉक के सामने एक नया ऑफर रखा है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक में कम से कम 50 फीसदी अमेरिकी हिस्सेदारी होनी चाहिए तभी यह एप अमेरिका में चल सकता है। इससे पहले टिकटॉक के संचालन में यह रोक निवर्तमान बाइडन प्रशासन के बैन के आदेश के बाद हुई थी, जिसके मुताबिक टिकटॉक को अमेरिकी सरकार की बात को न मानने पर अपने काम को बंद करना पड़ेगा।

डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद कुछ अपनी सेवाएं बहाल करने में लगे टिकटॉक ने ट्रंप को धन्यवाद भी दिया। टिकटॉक की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों के बाद ही टिकटॉक अमेरिका में वापस आ गया गया है। उन्होंने अमेरिका में हमारे सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच में जो स्पष्टता प्रदान की है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं। हम राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सुझाए एक लॉन्गटर्म समाधान पर काम करेंगे, जिससे टिकटॉक अमेरिका के लोगों में अपनी पकड़ को मजबूत बनाकर रखेगा।

ये भी पढ़ें:रईसी में धनकुबेर, 19 गोल्फ कोर्स और रियल एस्टेट किंग; ट्रंप की कुल कितनी संपत्ति
ये भी पढ़ें:कौन हैं कल्पेश मेहता और पंकज बंसल, जो डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में भारत से पहुंचे

इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करके कहा कि वह टिकटॉक के बैन होने के समय को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिका में बने रहने के लिए एक प्रस्ताव भी दिया। इस प्रस्ताव के मुताबिक टिकटॉक में करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की होनी चाहिए।

ट्रंप ने कहा कि मैं चाहूंगा कि टिकटॉक के लिए जो संयुक्त टीम बनाई जाए उसमें 50फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका का हो। इसके जरिए हम टिकटॉक को बचा पाएंगे। इसे अच्छे हाथों में रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निश्चित मानिए की हमारी मंजूरी के बिना कोई टिकटॉक नहीं है। और हमारी मंजूरी के साथ इसकी कीमत बिलियन्स में या शायद ट्रिलियंस में है।

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लागू हो गया था। शनिवार देर रात से ही टिकटॉक अपने 170 मिलियन अमेरिकी यूजर्स को सेवाएं नहीं दे पा रहा था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस से अमेरिकियों के डाटा का दुरुपयोग किया जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN