Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप का यह शपथ ग्रहण समारोह पुराने सभी समारोहों से भव्य होने की उम्मीद है। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे ट्रंप के इस खास दिन पर दुनियाभर से कई मेहमान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। ट्रंप के इस शपथ ग्रहण समारोह के पहले अमेरिका में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर विदेश से किसी मेहमान को नहीं बुलाया जाता था। लेकिन इस बार ट्रंप ने इस परंपरा को बदलकर कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है।

कौन-कौन शामिल होगा?

जेवियर माइली: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने सोमवार को ही बयान जारी कर कहा कि वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं ट्रंप ने भी अर्जेंटीना के नेता का समर्थन किया है। ट्रंप ने कहा कि माइली एक ऐसे नेता हैं जो अर्जेंटीना को फिर से महान बना सकते हैं।

जयशंकर: भारत की तरफ से विदेशमंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के भव्य शपथ ग्रहम समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां पर वह पीएम मोदी का दिया हुआ खास पत्र भी ट्रंप को देंगे।

जियोर्जिया मेलोनी: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। उनके ऑफिस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि उनके शेड्यूल के मुताबिक वह समारोह में शामिल हो सकती हैं। मेलोनी उन वैश्विक नेताओं में से एक हैं, जो कि चुनाव के बाद ट्रंप से मुलाकात कर चुकी हैं। ट्रंप के साथ वह राष्ट्रपति के सहयोगी एलन मस्क की भी करीबी मानी जाती हैं।

डेनियल नोबोआ: इक्वाडोर के राष्ट्र्पति डेनियल नोबोआ का भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। नोबोआ का मानना है कि ट्रंप की जीत लैटिन अमेरिका की जीत है। उनके ऑफिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार नोबोया इस समारोह में हिस्सा लेंगे।

नायब बुकेले: साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने अभी तक समारोह में जाने को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन बुकेले ट्रंप जूनियर के करीबी दोस्त हैं ऐसे में उनका आना लगभग तय माना जा रहा है।

माट्यूज मोरावीक:पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटुस्ज मोरावीक भी ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे। वह यूरोपीय संघ की संसद में एक दक्षिणपंथी पार्टी के नेता हैं। ट्रंप के साथ उनकी बेहतर बातचीत है।

इनके अलावा स्पेन की दक्षिणपंथी पार्टी वोक्स के नेता सैंटियागो अब्कल और पुर्तगाल की चेगा पार्टी के नेता आंद्रे बेंचुरा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा फ्रांसीसी रिकोनक्वेस्ट पार्टी के एरिक जेमोर भी शामिल होंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN