Source :- BBC INDIA

शशि थरूर

इमेज स्रोत, ANI

भारत की तरफ़ से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल समूह कई देशों का दौरा करेंगे. इनमें से एक प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का भी नाम शामिल है.

शशि थरूर के नाम की घोषणा के कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट किया है.

उनके पोस्ट के मुताबिक़, कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधिमंडल समूह के लिए दिए गए नामों में शशि थरूर का नाम नहीं था.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख़ स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम देने को कहा.”

जयराम रमेश के मुताबिक़, शुक्रवार को दोपहर तक चार नाम दिए गए. जिनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार के नाम थे.

लेकिन जब पीआईबी की ओर से प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले लोगों की सूची सामने आई तो इन चारों में से किसी का भी नाम उस लिस्ट में शामिल नहीं था.

पीआईबी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक़, सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व अलग-अलग सांसद करेंगे. इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद, जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार झा, बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, डीएमके पार्टी से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे शामिल हैं.

शशि थरूर ने अपना नाम लिस्ट में होने पर एक्स पर लिखा, “हाल की घटना पर अपने देश का नज़रिया रखने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

उन्होंने कहा, “जब बात राष्ट्रीय हित की हो और मेरी सेवाओं की ज़रूरत हो, तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा.”

भारत की तरफ़ से सात प्रतिनिधिमंडल समूह प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाला है.

पीआईबी की ओर से एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सीमापार आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में ये दल दौरा करेगा.

SOURCE : BBC NEWS