Source :- BBC INDIA
41 मिनट पहले
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘हश मनी’ केस में न जेल हुई और न ही उन पर कोई जुर्माना लगा. ये फ़ैसला देते समय उन पर कोई शर्त भी नहीं लगाई गई.
ट्रंप अपने बिज़नेस रिकार्ड में गड़बड़ी के दोषी क़रार दिए गए थे. शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत में उन्हें इसके लिए सज़ा सुनाई जानी थी लेकिन उन्हें कोई सज़ा नहीं मिली.
हालांकि इस मामले की सुनवाई कर रहे जज जुआन मर्चन ने पहले ही संकेत दे दिया था कि ट्रंप को जेल नहीं भेजेंगे.
ट्रंप को पिछले साल ( 2024) के मई महीने में हश मनी से जुड़े 34 मामलों में दोषी ठहराया गया था. उन्होंने एडल्ट फ़िल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे.
डेनियल को 1,30,000 डॉलर दिए गए थे ताकि वो ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों की बात सार्वजनिक न करें. डेनियल ने कहा था कि ट्रंप ने उनसे यौन संबंध बनाए थे लेकिन ट्रंप ने इससे इनकार किया था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
न्यूयॉर्क में हश मनी (चुप रहने के लिए गुप्त रूप से पैसा देना) ग़ैर-क़ानूनी नहीं है. लेकिन ट्रंप को इस बात के लिए दोषी ठहराया गया था कि स्टॉर्मी डेनियल को देने के लिए जो पैसे उन्होंने अपने वकील को दिए थे उसे अपने रिकार्ड में बिजनेस खर्चा बताया था.
दरअसल ये मामला तब सामने आया जब ये पता चला कि उन्होंने अपने पूर्व वकील डेनियल कोहेन को भुगतान किया था.
दरअसल उनके वकील ने ही डेनियल को सीधे पैसे दिए थे. बाद में ट्रंप ने वकील का पैसा वापस किया था. लेकिन इसे छिपाने के लिए अपने बिज़नेस रिकार्ड में गड़बड़ी की थी.
इस मामले की सुनवाई के दौरान ट्रंप उसी टेबल पर बैठे थे, जिस पर वह अब तक तक चले मामले के दौरान बैठते थे. लेकिन उस समय उनके साथ वकीलों की पूरी टीम होती थी.
उनके पीछे की लाइन में उनके परिवार का कोई सदस्य और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बैठे होते थे. लेकिन इस बार वह सिर्फ़ अपने एक वकील के साथ बैठे थे.
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस जुआन मर्चन ने कहा कि वो लोगों को ये समझाने का प्लान बना रहे हैं क्यों उन्हें बिना शर्त क्यों छोड़ा गया. वो ये भी बताएंगे कि उन्होंने पहले ऐसे संकेत क्यों दिए थे. क्यों उन्होंने कहा था कि जेल नहीं भेजा जाएगा और न ही जुर्माना लगाया जाएगा.
मर्चन ने कहा, “इससे पहले अदालत ने कभी भी ऐसे अनोखे और ख़ास हालात का सामना नहीं किया था.
उन्होंने इसे “वास्तव में असाधारण मामला” कहा.
इससे पहले अभियोजक जोशुआ स्टेनग्लास ने सुनवाई के दौरान और सुनवाई के बाद ट्रंप के बर्ताव की निंदा की.
स्टेनग्लास ने कहा, “ट्रंप ने इस ट्रायल की वैधता को कमज़ोर करने के लिए एक सुनियोजित अभियान चलाया.”
अभियोजक ने ट्रायल के दौरान कोर्ट से बाहर ट्रंप के कई बयानों का ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने इस मामले को ख़ुद को फंसाने की साज़िश बताया था और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय को भ्रष्ट बताया था.
उन्होंने कोर्ट को बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अदालत और आपराधिक न्यायिक प्रक्रिया पर किए गए हमलों ने इस कोर्ट रूम के बाहर भी व्यापक असर किया है.
स्टेनग्लास ने कहा कि ट्रंप ने आपराधिक न्यायिक व्यवस्था को लेकर लोगों के विचार को गहरा नुकसान पहुंचाया है.
कैसे खुला मामला
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
अमेरिका में ये पहली बार होगा जब किसी अपराध का दोषी व्यक्ति देश का राष्ट्रपति होगा.
ट्रंप के बिज़नेस से जुड़े खातों से पता चला कि उन्होंने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को देने के लिए अपने वकील को जो पैसे दिए थे, उसके रिकार्ड में फ़र्जीवाड़ा किया था.
दरअसल, उन्होंने इस पेमेंट को ग़लत तरह से छिपाने की कोशिश की थी.
स्टॉर्मी डेनियल को ये पैसे 2016 में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान दिए गए थे.
डेनियल से कहा गया था कि यौन संबंधों को लेकर कुछ भी सार्वजनिक रूप से ना बोलें.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 2017 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. ट्रंप ने कहा था डेनियल स्टॉर्मी के साथ उन्होंने यौन संबंध नहीं बनाए थे.
ट्रंप ने कहा था कि ये आरोप उनके ख़िलाफ़ साज़िश है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS