Source :- LIVE HINDUSTAN
Shopping Guide: ऑफिस जाने वाली महिला हो या फिर कॉलेज जाने वाली लड़की, इन 5 तरह के बैग को अपनी वॉर्डरोब में जरूर जगह दें। जिसे आप किसी भी मौके पर आराम से कैरी कर जरूरत के सामान साथ रख सकती हैं।

लड़कियों के कपड़ों और एक्सेसरीज पर यूं ही ज्यादा पैसे नहीं खर्च होते। उनकी जरूरत और सहूलियत भी मर्दों से थोड़ी ज्यादा होती है। अब अगर कॉलेज जाना है या फिर ऑफिस, मार्केट जाना है या पार्टी में, हर बार अलग डिजाइन के बैग की जरूरत होती है। क्योंकि पार्टी में आपको छोटे पर्स की जरूरत होती है तो वहीं ऑफिस जैसे फार्मल प्लेस पर पूरे लैपटॉप को रखने के लिए एक बड़े बैग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में उनके खर्च बेकार नहीं होते। अगर आप बहुत ज्यादा हैंडबैग नहीं रखना चाहती हैं तो इन 5 तरह के बैग को जरूर खरीदकर रख लें। जो किसी भी मौके पर आपके काम आएंगे।
क्रिस्प टोटे बैग
अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो एक क्रिस्प स्ट्रक्चर्ड टोटे बैग को जरूर खरीदकर रखें। ये ऑफिस के फार्मल लुक के साथ ही मीटिंग्स और किसी भी फार्मल इंवेंट पर कैरी करने के काम आएगा और परफेक्ट लुक देगा।
शॉपिंग वाला टोटे बैग
एक शॉपिंग के लिए जाने वाला टोटे बैग, जिसमे आपकी जरूरत के सामान के अलावा खरीदा हुआ सामान भी आसानी से आ जाए। साथ ही इस बैग का खुद का वजन ज्यादा ना हो। जिससे कंधे पर भार ना बढे। इस तरह के एक बैग पर खर्च करना तो बनता है। जिसे आप कभी भी मार्केट उठाकर ले जा सकें।
पोटली या क्लच बैग
शादी-पार्टी जैसे किसी खास ओकेजन पर जाना है और आपको मोबाइल, चाबी जैसे सामान रखने हैं तो एक क्लच या पोटली बैग को जरूर रखें। ये पार्टी जैसे मौकों पर सुंदर दिखते हैं।
स्लिंग बैग
क्रॉस बॉडी स्लिंग बैग एक जरूर पास रखें। दोस्तों के साथ मूवी देखने जाना है या डे आउटिंग के लिए निकलना है। हर हाल में स्टाइलिश दिखना है तो एक स्लिंग बैग तो जरूर खरीदकर रख लें।
कॉलेज बैग
कॉलेज जाना है ता फिर ट्रैवल के लिए जाना है तो एक शोल्डर बैग जरूर पास रखें। जो कंफर्टेबल तरीके से टांगने के साथ ही ढेर सारे सामान भी रखने के काम आए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN