Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 22:56 IST
कर्नाटक सरकार ने तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर चुना है, जिसकी तमाम लोग विरोध कर रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि किसी कन्नड़ एक्ट्रेस को क्यों नहीं चुना गया? मंत्री एमबी पाटिल ने सरकार के फैसले क…और पढ़ें
तमन्ना भाटिया की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)
हाइलाइट्स
- तमन्ना बनी मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर.
- लोगों ने कन्नड़ एक्ट्रेस को न चुनने पर सवाल उठाए.
- मंत्री ने तमन्ना को चुनने का कारण बताया.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सरकार ने मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है, जिसके लिए उन्हें दो साल के लिए 6.20 करोड़ रुपये मिले. हालांकि, इसका विरोध हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि कन्नड़ एक्ट्रेस को क्यों नहीं चुना गया. कॉमर्स एंड और इंडस्ट्री मिनिस्टर एमबी पाटिल ने सरकार के फैसले का बचाव किया है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने गुरुवार 22 मई को नोटिस में तमन्ना को मैसूर सैंडल सोप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नॉमिनेट किया. उन्हें 2 साल के लिए एंबेसडर बनने के लिए 6.20 करोड़ रुपये दिए गए. मैसूर सैंडल सोप 1916 से बन रहा है. मैसूर के राजा कृष्ण राजा वाडियार IV ने 1900 की शुरुआत में बेंगलुरु में एक सरकारी साबुन फैक्ट्री शुरू की थी. कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) इसे बनाती है. यह साबुन कर्नाटक के कल्चर में खास जगह रखता है.
(फोटो साभार: X)
फैसले की आलोचना कर रहे लोग
इंटरनेट पर सवाल उठे कि कन्नड़ एक्ट्रेस को ब्रांड एंबेसडर क्यों नहीं बनाया गया. जैसे ही यह खबर फैली, X पर लोगों ने सवाल उठाए कि सरकार ने इस रोल के लिए कन्नड़ एक्ट्रेस को क्यों नहीं चुना. एक यूजर ने पूछा, ‘कई कन्नड़ अभिनेत्रियां थीं, फिर आउटसाइडर को क्यों चुना?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारी अपनी रुक्मिणी वसंत क्यों नहीं?’ दूसरे व्यक्ति ने पूछा, ‘प्रणिता क्यों नहीं? घरेलू इमेज और कन्नड़ लैंग्वेज की समझ की वजह से वह तेलुगु राज्यों और तमिलनाडु में भी मशहूर हैं.’ एक अन्य यूजर ने सवाल किया, ‘हमारे पास कई कन्नड़ एक्ट्रेसेज थीं. उन्हें घरेलू ब्रांड को दिखाने का मौका देना चाहिए था.’
मंत्री का सीधा जवाब
मंत्री ने बताया कि क्यों कन्नड़ एक्ट्रेस अशिका रंगनाथन के बजाय तमन्ना भाटिया को क्यों चुना? एमबी पाटिल ने लिखा, ‘KSDL का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में गहरा सम्मान और आदर है. कुछ कन्नड़ फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे रही हैं. मैसूर सैंडल का कर्नाटक में बहुत अच्छा ब्रांड रिकॉल है, जिसे और मजबूत किया जाएगा. हालांकि, मैसूर सैंडल का मकसद कर्नाटक के बाहर के बाजारों में भी इंट्री करना है. कर्नाटक का गर्व भी देश का गहना है. इसलिए यह PSU बोर्ड का निर्णय है.’ मंत्री ने तमन्ना को चुनने की वजह बताते हुए कहा, ‘ब्रांड एंबेसडर चुनने के लिए बहुत सोच-विचार की जरूरत पड़ती है. जैसे-किसी भी स्तर के लिए मौजूदगी. सोशल मीडिया मौजूदगी. सबसे अहम- ब्रांड, प्रोडक्ट और टारगेट दर्शको के साथ तालमेल.’
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18