Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल गुरुवार को एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की आमने-सामने हुई। टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। तंजावुर जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यम ने बताया कि यह हादसा तंजावुर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंगकिपट्टी पुल के पास हुआ। इस संबंध में और जानकारी का आना बाकी है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक और तमिलनाडु में पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। इसमें बेंगलुरु में हुई तीन मौतें भी शामिल हैं, जहां रविवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

करंट लगने से बच्चे समेत 2 लोगों की मौत

तमिलनाडु के मदुरै में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से एक लड़के समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई। वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश को पानी को निकालने की कोशिश करते समय 12 वर्षीय एक बच्चे समेत दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मिको लेआउट पुलिस के अनुसार, बीटीएम द्वितीय चरण के पास एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट के निवासी मनमोहन कामथ (63) ने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर चालित पंप का उपयोग करने की कोशिश की थी। 

दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब उसने पंप को सॉकेट से जोड़ा, तो शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले नेपाली व्यक्ति का बेटा दिनेश (12) कामथ के पास खड़ा था, वह भी बिजली की चपेट में आ गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले सोमवार को, शशिकला (35) की मौत हो गई, जब महादेवपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक कंपनी में झाड़ू लगा रही थी, तभी एक दीवार गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि रायचूर और कारवार में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरै में एक 65 वर्षीय महिला, उसका 10 वर्षीय पोता और एक पड़ोसी दीवार गिरने से मारे गए, जब वे बातचीत कर रहे थे। यह घटना थिरुप्परनकुंड्रम के पास वलयनकुलम में हुई। इलाके में पिछली रात से भारी बारिश हो रही थी।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS