Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 10, 2025, 09:51 IST

साल 1992 में इंद्र कुमार फिल्म ‘बेटा’ लेकर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में माधुरी दीक्षित के किरदार के बारे में सुनते ही उन्होंने डायरेक्टर को कह दिया…और पढ़ें

1992 में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

नई दिल्ली. साल 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ की रिलीज से पहले काफी बवाल हुआ था. फिल्म में रिलीज से पहले काफी बदलाव भी किए गए थे. लेकिन अनिल कपूर को जब बदलाव के बाद माधुरी के बारे में बताया गया तो उनके होश ही उड़ गए थे.

अनिल कपूर की प्रोफेशनलिज्म और माधुरी दीक्षित के टैलेंट के सामने उस दौर में कोई नहीं टिक पाया था. चार्टबस्टर गाने जैसे ‘धक धक करने लगा’, ने ‘बेटा’ को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस आइकॉनिक फिल्म को बनाने से पहले काफी बदलाव किए गए थे. ‘बेटा’ साल 1992 में आई भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म की कहानी और गानों ने लोगों का दिल ही जीत लिया था.

जितेंद्र की हीरोइन, शत्रुघ्न सिन्हा से रहा अफेयर, विनोद खन्ना पर थीं फिदा, आज गुमनाम है ये हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

फिल्म ने लहराया था सफलता का परचम
साल 1992 में आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी ‘बेटा’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म का एक गाना धक-धक करने लगा तो आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. में फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की केमेस्ट्री ने आग लगा दी थी. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी. अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी ने अपने किरदारों से इतिहास रच दिया था.

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब टॉक शो पर एक खुली बातचीत में खुलासा किया था कि, ‘जब मैंने ‘बेटा’ का पहला हिस्सा देखा, तो मैंने सोचा था कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. मैं संतुष्ट नहीं था. लोगों को भी इस फिल्म सफलता पर शक था. लेकिन इस फिल्म में रिलीज से पहले काफी बदलाव किए गए थे. इन बदलावों के बदा बड़ी चुनौती अनिल कपूर को बदलावों के बारे में बताना था, खासकर जब नई स्क्रिप्ट माधुरी दीक्षित के किरदार पर ज्यादा फोकस हो गई थी. कहानी सुनने के बाद अनिल कपूर ने स्क्रिप्ट अच्छी नहीं है?’ बहुत अच्छी है. लेकिन मेरी तो तुमने बैंड ही बजा दी. अब फिल्म का नाम ‘बेटी’ रख देंगे, ‘बेटा’ नहीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी.

बता दें कि अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी ने तो अपने किरदारों में जान फूंक दी थी. फिल्म के गाने में माधुरी का डांस तो काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं उस दौर में अनिल कपूर और माधुरी की जोड़ी बेस्ट जोड़ी बन गई थी.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18