Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 13:34 IST

Sai Paranjpye On Nana Patekar: नाना पाटेकर ने स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर साई परांजपे के साथ ‘दिशा’ फिल्म में काम किया था. हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि शूटिंग की दौरान नाना पाटेकर चप्पलों को लेकर भड़क उठे थे …और पढ़ें

गुस्से में सेट छोड़कर चले गए थे नाना पाटेकर.

हाइलाइट्स

  • नाना पाटेकर ने डायरेक्टर साई परांजपे को दी धमकी.
  • शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने किया हंगामा.
  • डबिंग के दौरान भी नाना पाटेकर का गुस्सा फूटा.

नई दिल्ली. नाना पाटेकर अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने खुद भी माना है कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है. नाना पाटेकर ने स्क्रीनराइटर-डायरेक्टर सई परांजपे के साथ 1990 की फिल्म दिशा में काम किया था. उन्हें पहले ही नाना के स्वभाव और गुस्से के बारे में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने फिर भी नाना को ओम पुरी और शबाना आजमी के साथ फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया. हाल ही में सई ने बताया कि सेट पर नाना पाटेकर अपना आपा खो बैठे थे और फिर सेट छोड़कर चले गए थे.

फिल्मफेयर के साथ बातचीत में सई ने बताया कि उनकी नाना पाटेकर के साथ मेरी बातचीत हुई थी. उनके स्वभाव के बारे में भी चेतावनी दी गई थी और शुरुआत में वह बहुत अच्छे थे. सई ने बताया कि उन्होंने नाना से चार दिन बाद सेट पर आने के लिए कहा, क्योंकि वह पहले शबाना और ओम पुरी के सीन्स शूट करना चाहती थीं और फिर नाना के सीन्स पर ध्यान देना चाहती थीं. हालांकि, नाना ने जोर देकर कहा कि वह सेट पर आना चाहते है, भले ही उनका सेट पर कोई काम न हो.

चप्पलों को लेकर भड़क उठे थे नाना पाटेकर
नाना पाटेकर की कमिटमेंट देखकर सई बहुत इम्प्रेस हुईं, लेकिन जल्द ही उन्हें एक्टर के गुस्से का सामना करना पड़ा. सई ने याद किया कि फिल्म की शूटिंग के पहले तीन दिनों तक उन्होंने शबाना और ओम पुरी पर फोकस किया, जिससे नाना उपेक्षित महसूस करने लगे. उन्होंने कहा, ‘मैं तीन दिनों तक शबाना और ओम पुरी के पीछे भाग रही थी. शायद नाना को लगा होगा कि मैं उन्हें नजरअंदाज कर रही हूं. तीन दिनों के बाद जब उनका पैकअप हुआ, तो मैं नाना के पास आई. शूट के दूसरे दिन उन्होंने चप्पलों को लेकर गुस्सा किया और यह एक बड़ा हंगामा था. सभी हैरान रह गए.’

डबिंग के दौरान भी फूटा था नाना का गुस्सा
सई ने बताया कि उनकी बेटी का नाना पाटेकर के साथ फ्रेडली रिश्ता था और वह उन्हें शांत करने में मदद करती थी, लेकिन इससे नाना का गुस्सा कम नहीं हुआ. इस घटना को याद करते हुए सई ने बताया, ‘फिर से ऐसा हुआ और उन्होंने कहा कि मैं जा रहा हूं. मैं इस घटिया फिल्म में काम नहीं करना चाहता. वह चले गए लेकिन सभी ने उन्हें मनाया. तीसरी बार यह घटना डबिंग के दौरान हुई और उन्होंने पन्ने फेंक दिए और कहा कि मैं यह नहीं करूंगा.’

‘तू ये रोल मत कर’, आमिर खान ने पहले की तारीफ, फिर अपनी फिल्म से कर दिया था बाहर, एक्टर ने किया खुलासा

नाना पाटेकर ने डायरेक्टर को दी थी धमकी
डायरेक्टर ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने नाना पाटेकर पर गुस्सा किया. सई ने कहा, ‘तीसरी बार मैंने अपना आपा खो दिया और उनसे कहा कि चले जाइए. मैंने उनसे कहा कि या तो यह करो या फिर बाहर निकल जाओ. मैं आपके नखरों से तंग आ चुकी हूं. क्या आप प्रोफेशनल की तरह बर्ताव नहीं कर सकते. नाना गुस्से में बाहर चले गए, लेकिन आधे घंटे बाद वापस आए और मुझे धमकी दी कि तुम सेफ हो क्योंकि तुम एक महिला हो, नहीं तो तुम यहां नहीं होती और फिर से गुस्से में बाहर चले गए. अगले दिन सुबह नाना शांत हुए और उन्होंने मुझे फोन करके डबिंग पूरी करने के लिए शिफ्ट का समय पूछा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘तुम औरत हो, इसलिए बच गई वर्ना…’, नाना पाटेकर ने खुलेआम दी डायरेक्टर को धमकी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18