Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मौसमी चटर्जी

‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘प्यासा सावन’, ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’, ‘अनारी’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकीं अपने समय की हिट हीरोइन मौसमी चटर्जी फिर से एक्टिंग की दुनिया में लौट आई हैं। इसी साल रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म ‘आरी’ (Aarii) में नजर आई थीं। मौसमी चटर्जी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रही हैं और राजेश खन्ना समेत तमाम सुपरस्टार्स के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस भी किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मौसमी चटर्जी की जिंदगी भी काफी मुश्किलों से भरी रही है। इतना ही नहीं एक बार तो मौसमी चटर्जी को अपनी ही बेटी की मौत की दुआ मांगनी पड़ी थी। इस किस्से को खुद मौसमी ने ही शेयर किया था। 

दर्द से बिलखती थी बेटी तो मांगी मौत की दुआ

मौसमी चटर्जी ने बीते दिनों लहरों रेट्रो को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कि उनकी बेटी पायल चटर्जी की 45 साल की उम्र में 2019 में मौत हो गई थी। बेटी की मौत ने एक्ट्रेस और उनके पति को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। मौसमी की बेटी पायल की मौत से पहले लंबे समय तक बीमारी से लड़ती रहीं। पायपल को डायबिटीज हो गया था और फिर बाद में 2 साल तक कोमा में रहीं। मौसमी ने अपनी बेटी को लेकर बात करते हुए लहरों रेट्रो को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी बेटी अस्पताल में दर्द से बिलखती रहती थी। वो कुछ बोल नहीं पाती थी लेकिन उसके चेहरे पर उसका दर्द साफ दिखता था। उसकी तकलीफ देख मुझसे भी रहा नहीं जाता था। मैं खुद भगवान से उसकी मौत की प्रार्थना करती थी कि इसे दर्द से छुटकारा मिल जाए।’ बता दें कि मौसमी चटर्जी की बेटी की मौत के बाद उनका दमाद के साथ भी झगड़ा हो गया था और लापरवाही का आरोप लगाया था। 

131 फिल्मों में किया काम

बता दें कि मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में 131 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपने समय की टॉप हीरोइन रहीं मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना के साथ भी ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘बालिका बधु’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौसमी ने परिणीता, अनुराग, अनिंदिता, नैना, कच्चे धागे, गुलाम बेगम बादशाह और बेनाम जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इसके बाद मौसमी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब तक 131 से ज्यादा कहानियों में अपनी एक्टिंग से जान फूंकी है। अब मौसमी ने एक बार फिर पर्दे पर वापसी की है और इस साल रिलीज हुई फिल्म अरी में अच्छा किरदार निभाया है। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV