Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 09:31 IST
castor Plant Health Benefits: अरंड की पत्तियां चोट या मोच लगने पर बहुत ही उपयोगी होती हैं. अगर किसी को चोट लग जाए तो अरंड की पत्तियों को गर्म करके उसे चोट लगे स्थान पर पत्तियों को बांधने पर सूजन और दर्द में तुरंत राहत…और पढ़ें
नीरज राज/बस्ती:– हमारे आसपास कई सारे पेड़ पौधे होते हैं. कुछ पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसके इस्तेमाल से कई बीमारियां ठीक होती हैं. ऐसा ही एक पौधा है अरंड का पौधा. यह पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह पौधा मानव स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से लाभकारी साबित होता है, खासतौर पर हड्डियों और चोटों से जुड़ी समस्याओं में. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रघुनाथपुर बस्ती के चिकित्साधिकारी डॉक्टर सौरभ (BAMS, MS) लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि अरंड का पौधा प्राकृतिक औषधि के रूप में कई बिमारियों में लाभकारी होता है और इसका इस्तेमाल करके आप दर्द और सूजन को जल्दी से कम कर सकते हैं.
चोट लगने पर तुरंत दिलाता है राहत
डॉ. सौरभ बताते हैं कि अरंड की पत्तियां चोट या मोच लगने पर बहुत ही उपयोगी होती हैं. अगर किसी को चोट लग जाए, तो अरंड की पत्तियों को गर्म करके उसे चोट लगे स्थान पर पत्तियों को बांधने पर सूजन और दर्द में तुरंत राहत मिलती है. यह पत्तियां चोट के स्थान पर लगाने से रक्त संचार को बेहतर बनाती हैं और सूजन को कम करने में काफी मदद करती हैं.
पुराने से पुराना जोड़ों के दर्द में देता है राहत
डॉ सौरभ बताते हैं कि आयुर्वेद में विशेष रूप से इसके तेल का इस्तेमाल हड्डियों की बीमारियों, जैसे जॉइंट पेन और शोल्डर पेन में राहत देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. इसके अलावा अगर अरंड के पत्तियों को उबालकर सेवन किया जाए, तो यह हड्डियों से जुड़ी बीमारियों में काफी मददगार साबित होता है. इसके सेवन से शरीर में मौजूद जोड़ों और मांसपेशियों की समस्या को दूर किया जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति जॉइंट पेन या शोल्डर पेन से परेशान है, तो अरंड के तेल का इस्तेमाल करने से उन्हें काफी राहत मिलती है.
कैसे करें उपयोग
डॉक्टर सौरभ बताते है कि अरंड के पंचांग का 50 ग्राम हिस्सा लेकर 100 मिलीलीटर पानी में तब तक उबालें जब तक पानी 25 मिलीलीटर न हो जाए. तैयार मिश्रण का सुबह और शाम सेवन करें. यदि इस मिश्रण में 5 से 10 मिलीलीटर अरंडी का तेल मिला दिया जाए, तो यह स्वास्थ्य लाभ को दोगुना कर देता है. यह तेल न केवल शरीर की सूजन को कम करता है, बल्कि जोड़ों के दर्द में भी राहत प्रदान करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18