Source :- NEWS18

Written by:
Edited by:

Last Updated:January 12, 2025, 11:33 IST

Honey Singh Millionaire India Tour 2025: साल 2024 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने टूर से लोगों का दिल जीता था और अब हनी सिंह अपने पहले इंडिया टूर के साथ लोगों के दिलों पर राज करने जा रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • हनी सिंह का ‘मिलेनियर टूर’ 10 शहरों में.
  • टूर 22 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगा.
  • टिकट्स 10 मिनट में बिक गए, कीमतें बढ़ीं.

नई दिल्ली: साल 2024 में कई पॉपुलर कॉन्सर्ट्स देखने को मिले जिसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाती टूर’ शो भी था. इस टूर में उन्होंने पूरे देश में लोगों का दिल जीत लिया. इस टूर के बारे में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की. अब उन्हीं के नक्शेकदम पर Yo-Yo-Honey Singh भी चल दिए हैं. उन्होंने फैंस के लिए ‘मिलेनियर टूर’ लेकर की अनाउंसेंट की. यह टूर 22 फरवरी से 5 अप्रैल 2024 तक देश के 10 शहरों में आयोजित होगा.

हनी सिंह ने 11 जनवरी को अपने टूर की अनाउंसमेंट की और टिकट्स लाइव होते ही मात्र 10 मिनट में बिक गईं. ये टूर मुंबई से शुरू होगा और कोलकाता में खत्म होगा. टूर की बात करें तो सबसे पहला शो 22 फरवरी को मुंबई में होगा और उसके बाद लखनऊ,दिल्ली, पुणे, इंदौर, अहमदाबाद , बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर और कोलकाता में होगा. शो कि टिकत एक झटके में ही बिक गई और अब हर किसी को पाजी के शो का बेसब्री से इंतजार है.

टिकट्स और बढ़ती डिमांड

फैंस की मांग के वजह से टिकट्स की कीमतें बढ़ गईं हैं. शुरुआती कीमत ₹1,499 थी, जो बढ़कर ₹2,500 तक पहुंच गई. वहीं, प्रीमियम टिकट्स ₹6,500 से ₹8,500 तक कर दी गईं हैं.

हनी सिंह की वापसी

हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर टूर का अनाउंसमेंट करते हुए अपने फैंस को एक इमोशनल मैसेज दिया- ‘शांत रहना किसी आवाज का अंत नहीं है, ये उसकी शुरुआत है. अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे. हर हर महादेव.’ हनी सिंह के इस धमाकेदार वापसी और टूर को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है. यह टूर उनके करियर और फैंस के साथ बने रहने के लिए एक नई शुरुआत है.

Honey Singh Millionaire India Tour 2025 (फोटो साभार-news18)

मिलियनेयर कॉन्सर्ट का समय

हनी सिंह के मिलियनेयर इंडिया टूर के समय की बात करें तो हर शो का समय शाम 6 बजे है. ऐसा कहा गया है कि शो शुरू होने से आधे घंटे पहले ही शो के गेट खुल जाएंगे. शो पूरे 4 घंटे का होगा. हनी सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने लिखा, ‘इस एक्सपीरियंस को मिस न करें दोस्तों!! करमपुरा की गलियों से लेकर मिलियनेयर कॉरिडोर तक, यहां आपका योयो आ रहा है… मिलियनेयर टूर सिर्फ एक टूर नहीं है, ये मेरी कहानी है जिसे अब मैं आप सबके साथ जीऊंगा.’

हनी सिंह के कॉन्सर्ट में करण औजला और एपी ढिल्लों की होगी सरप्राइज एंट्री

हनी सिंह ने आगे कहा, ‘@stageaajtak @yoyohoneysingh के सबसे बड़े टूर को जीवंत कर रहा है! टिकट 11 जनवरी को लाइव होंगे. टिकट सिर्फ @district.bulletin पर पाएं.’ हनी सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है और फैंस इंतजार कर रहे हैं कि क्या करण औजला और एपी ढिल्लों जैसे सिंगर सरप्राइज एंट्री करेंगे.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18