Source :- BBC INDIA
52 मिनट पहले
अमेरिकी म्यूज़िक फ़ेस्टिवल कोचेला में परफॉर्मेंस देने वाले पहले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर भारत में अभी जारी है.
पंजाब में पैदा हुए दिलजीत जहां भी जाते हैं, वहां स्टेडियम भर जाते हैं. कन्सर्ट के टिकट खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर बिक भी जाते हैं.
खुद को पेंडू (ग्रामीण), पंजाबी और दोसांझ का लड़का बताने वाले दिलजीत पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं.
26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू हुआ दिल-लुमिनाटी टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा, लेकिन जब से उनका ये टूर शुरू हुआ है, तब से लगातार कई विवाद सामने आए हैं
ऐसे ही कुछ विवाद नीचे दिए गए हैं जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.
1. Punjab को Panjab लिखने पर विवाद
चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करने पहुंचे थे. इससे दो दिन पहले उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में Punjab को Panjab लिख दिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय पंजाब के भी दो हिस्से हुए थे.
सवाल उठाने वाले लोगों को मानना है कि पाकिस्तान वाले हिस्से के पंजाब को अंग्रेजी में Panjab लिखते हैं, जबकि भारत के हिस्से वाले पंजाब को Punjab लिखा जाता है.
इसी को मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोप लगाया कि वे पंजाब से जुड़ी पाकिस्तानी पहचान को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने सफाई भी दी.
हालाँकि ऐसा नहीं है और पाकिस्तान सरकार की कई वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि वहां भी पंजाब की स्पेलिंग Punjab ही है.
अपनी एक दूसरी पोस्ट में दिलजीत ने पंजाब यूनिवर्सिटी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें पंजाब की स्पेलिंग Panjab लिखी हुई थी.
चार दिन बाद सिंगर गुरु रंधावा ने भी दिलजीत पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए ना सिर्फ पंजाब की सही स्पेलिंग लिखी, बल्कि उसके साथ भारतीय ध्वज तिरंगे का इमोजी भी लगाया.
वहीं दिलजीत ने सफाई देते हुए एक अपनी पोस्ट में लिखा, “किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ भारतीय ध्वज मेंशन करना रह जाए तो षड्यंत्र, बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना. अगर पंजाब को Panjab लिखा तो षड्यंत्र, Panjab को चाहे Punjab लिखो. पंजाब, पंजाब ही रहेगा.”
उन्होंने कहा कि भविष्य में वो पंजाब को पंजाबी में ही लिखेंगे और वे भारत से बहुत प्यार करते हैं.
2. बाल संरक्षण आयोग की हिदायत
चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट से दो दिन पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत और उनकी टीम को हिदायत दी थी.
अपनी एडवाइजरी में चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने दिलजीत से लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी थी.
सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल का कहना था कि दिलजीत अपने शो में पटियाला पैग, पांच तारा जैसे गाने ना गाएं और कॉन्सर्ट में 25 साल से कम आयु के लोगों को शराब भी ना परोसी जाए.
नोटिस में दिलजीत को कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को मंच पर ना बुलाने के लिए भी कहा गया था. कई बार देखा गया है कि शो के दौरान मंच पर बच्चे भी जाते हैं.
जिला प्रशासन के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में शोर का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक था, जिसके बाद ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है.
इस मामले की सुनवाई पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में भी हो रही है.
3. ‘पंगे सरकार से हो सकते हैं कलाकार से नहीं’
एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है, जिसको लेकर दोनों कलाकार खबरों में बने हुए हैं.
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने करण औजला और एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट्स को लेकर उन्हें बधाई दी थी.
दोसांझ ने कहा था, “मेरे दो और भाइयों (एपी ढिल्लों और करण औजला) ने टूर शुरू किया है. उन्हें ऑल द बेस्ट. ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का समय शुरू हो गया है.”
इसके जवाब में एपी ढिल्लों ने कहा, “मैं दिलजीत भाई से एक बात कहना चाहता हूं कि उनके दो भाइयों ने अपना टूर शुरू किया है. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक तो कर दो.”
हालांकि दिलजीत का कहना है कि उन्होंने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे उन्हें एपी ढिल्लों के पोस्ट दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने लिखा, “मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकार से हो सकते हैं, किसी कलाकार से नहीं.”
लेकिन ये विवाद यहीं नहीं थमा. इसके जवाब में ढिल्लों ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि दिलजीत ने उन्हें कुछ समय पहले ही अनब्लॉक किया है.
इस विवाद को लेकर सिंगर और रैपर बादशाह ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने दिलजीत और ढिल्लों दोनों का सीधा नाम ना लेते हुए दोनों कलाकारों को आगे बढ़ने की नसीहत दी है.
बादशाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो गलती हमने की थी, वो आप लोग मत करो. आपको ये बात समझनी चाहिए कि अगर हमें तेज चलना है तो हम अकेले चल सकते हैं, लेकिन अगर हमें दूर तक चलना है तो साथ रहने की ज़रूरत है.”
4. ‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है’
मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 दिसंबर को दिलजीत ने म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था.
इस कॉन्सर्ट को बजरंग दल ने रद्द करने की मांग की थी. हिंदू संगठनों की मांग थी कि कॉन्सर्ट में शराब और मांस ना परोसा जाए.
इस मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतर आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर के इस कॉन्सर्ट में शराब और मांस नहीं परोसा गया.
इस बीच दिलजीत, विरोध करने वालों को उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी की शायरी से जवाब देते हुए भी दिखाई दिए, जिसे लेकर काफी चर्चा रही.
5. तेलंगाना सरकार का नोटिस
15 नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ था. इससे पहले तेलंगाना सरकार की तरफ से ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया.
नोटिस में कहा गया कि दिलजीत शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर नहीं बुला सकते और साथ ही वे शराब, ड्रग्स और अपराध को प्रमोट करने वाले गाने भी नहीं गा सकते.
इससे नाराज दिलजीत ने कहा, “जब दूसरे देश से कलाकार हमारे देश में परफॉर्म करने आते हैं तो उन्हें वो सब करने दिया जाता है, जो वो करना चाहते हैं, लेकिन जब अपनी ही देश का कोई कलाकार गाना गाता है तो लोगों को दिक्कत हो जाती है.”
नोटिस मिलने के बाद दिलजीत को शो के दौरान अपने गानों से दारू और शराब जैसे शब्दों को हटाना पड़ा था.
हालांकि दिलजीत ने लाइव शो के दौरान शराब जैसे शब्दों को ‘कोक’ शब्द से बदल दिया था. उदाहरण के लिए उन्होंने, ‘तैनू तेरी दारू पसंद’ की जगह ‘तैनू तेरी कोक पसंद’ कर दिया था.
इसके बाद महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने पुणे कॉन्सर्ट में शराब देने का परमिट भी रद्द कर दिया था.
6. दिल्ली के स्टेडियम में गंदगी
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26-27 अक्टूबर को दिलजीत का लाइव शो हुआ था, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टेडियम में हर तरफ फैली गंदगी ने लोगों को परेशान कर दिया था.
स्टेडियम में जगह-जगह शराब और पानी की बोतलें, रनिंग ट्रैक पर बचा हुआ खाना और टूटी कुर्सियां फैली हुई थीं.
इसे लेकर एथलीट बेअंत सिंह ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और प्रशासन पर सवाल उठाए थे.
उनका आरोप था कि कॉन्सर्ट के चलते एथलीटों को 10 दिनों तक ट्रेनिंग करने की अनुमति भी नहीं दी गई है.
7. अमेरिका टूर पर विवाद
लॉस एंजिल्स के कोरियोग्राफर रजत बट्टा ने दावा किया था दिलजीत दोसांझ ने टूर में आए देसी डांसरों को फीस का भुगतान नहीं किया था.
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बट्टा ने देसी डांसरों को कम आंकने पर निराशा भी जाहिर की थी.
हालांकि दोसांझ की मैनेजर ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी टीम ने कभी रजत बट्टा से संपर्क नहीं किया.
उनका कहना था दिलजीत के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाई जा रही हैं.
8. पगड़ी को लेकर निशाने पर
फ़िल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ बिना पगड़ी के नजर आए थे, जिसके बाद कई लोगों ने सवाल उठाए थे.
सिंगर दलेर मेंहदी भी इस बात पर भड़क गए थे. उन्होंने नाराजगी जताई थी कि सच्चा सिख वही होता है जो कभी अपनी पगड़ी नहीं उतारता और बाल नहीं कटवाता.
मेंहदी का कहना था कि दिलजीत हमेशा कहते रहते हैं कि कभी भी अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे, लेकिन ये समझ नहीं आया कि उन्होंने चमकीला फिल्म के लिए बाल कटवा लिए.
इसके अलावा पंजाबी रैपर नसीब ने भी ऐसा करने पर दोसांझ पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, “कितने दाम में अपनी आत्मा बेच दी”
इसके जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा था, “नसीब भाई, तुम्हें बहुत सारा प्यार, भगवान तुम्हें बहुत तरक्की दे. हमेशा बुलंदियों की रास्ते पर आपको रखे…मेरी तरफ से सिर्फ और सिर्फ प्यार.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS