Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/16/1200x900/MixCollage-16-Jan-2025-11-07-PM-5740_1737049026706_1737049044250.jpgकुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब कंगना ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी के लिए सब बराबर हैं, इसलिए वे दिलजीत से मिले। हालांकि, इस दौरान एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन के समय वही उत्पात मचाने वालों को डिफेंड करने में सबसे आगे थे।
पीएम के सिंगर से मिलने पर क्या बोलीं
शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए कंगना रनौत ने पीएम मोदी से अब तक मुलाकात नहीं कर पाने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी निराश करने वाला या शर्मिंदा करने वाला नहीं है। एंकर ने कंगना से सवाल किया, ‘अभी दिलजीत का वीडियो आया, जिसमें उन्होंने कहा कि किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ”किसान आंदोलन जो हाइजैक हुआ था और वहां जो उत्पात मचा रहे थे, उनको डिफेंड करने के लिए दिलजीत सबसे आगे थे। पीएम दिलजीत से मिले, क्योंकि वह उनकी जनता है और उनके लिए सब बराबर हैं।
खुद की मुलाकात ना होने पर बोलीं
इंटरव्यू के दौरान एंकर ने सवाल किया कि अगर पीएम मोदी ने अब तक कंगना को मिलने का समय नहीं दिया है तो क्या यह शर्मिंदा करने वाला है उनके लिए? इस पर कंगना ने कहा कि इसमें शर्मिंदगी की क्या बात है। मुझे इसमें इम्बैरिस नहीं लगता कि पीएम मुझे नहीं मिल रहे और दिलजीत से मिल रहे। कंगना रनौत ने इंटरव्यू में एक बार फिर से बताया कि उनकी और पीएम मोदी की कभी आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई है। बस नमस्ते और हैलो तक की ही बात हुई है। कंगना ने कहा, ‘मनोज मुंतशिर समेत इंडस्ट्री में कई लोगों ने बताया कि वे काफी देर तक पीएम से मिले और बात हुई। मुझे यह बात अच्छी लगती है कि पीएम इतना ज्यादा वक्त देते हैं तो मैं भी उनसे कभी गाइडेंस लेना चाहूंगी, इसलिए मिलने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं नहीं मिलने से निराश या शर्मिंदा हूं।’
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने पिछले साल के आखिरी में भारत में रहकर कई कॉन्सर्ट्स किए थे। उनके कॉन्सर्ट्स विभिन्न शहरों में आयोजित किए गए थे, जिसपर समय-समय पर विवाद भी हुए। इसके बाद इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी से दिलजीत की मुलाकात भी हुई थी, जहां प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ की। इस मुलाकात पर काफी लोग हैरान रह गए थे। मुलाकात के यादगार पलों को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के माध्यम से जुड़े।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN