Source :- NEWS18
Last Updated:January 17, 2025, 04:01 IST
हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर, कॉमेडियन जॉनी वॉकर ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जो अमर हो गए. अपने करियर में ताउम्र बेवड़े का किरदार निभाते रहे. लेकिन अभिनेता ने असल जिंदगी में कभी भी शराबहो हाथ नहीं लगाया. एक वक्त में वह अंडे-मूंगफली…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जॉनी वॉकर ने दिलीप कुमार संग फ़िल्म में काम किया.
- संघर्ष के दिनों में अंडे-मूंगफली तक बेचे.
- बस कंडक्टर की नौकरी भी कर चुके हैं.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में जब कभी भी कॉमेडियन का जिक्र होता है तो जॉनी वॉकर का नाम जरूर लिया जाता है. उन्होंने अक्सर अपने करियर में वही किरदार निभाए जो सभी को हंसाने का काम करते थे. अपने करियर में वह दिलीप कुमार संग ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
सिनेमा के माध्यम से वो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. एक्टिंग की दुनिया में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जॉनी वॉकर ने काफी संघर्ष किया था. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने कई नौकरियों में हाथ आजमाया था. तब संघर्ष की धूप में तपकर उन्होंने मुंबई में उनके पिता के एक जानने वाले पुलिस इंस्पेक्टर की सिफारिश पर बस कंडक्टर की नौकरी मिली थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी अंडे-मूंगफली बेचने तक का काम किया था.
‘परिवार के लिए मुश्किल वक्त…’, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने किया रिएक्ट
बस कंडेक्टर बनकर भी किया काम
बस कंडेक्टर की नौकरी मिलने बाद जॉनी को लगा था कि अब उन्हें मुंबई घूमने को मौका मिल जाएगा. ये काम भी वह खुशी खुशी करते रहे और लोगों को फिल्मी अंदाज में टिकट बेचा करते थे. पूरे रास्ते वह लोगों को एंटरटेन किया करते थे कि शायद कोई उनकी एक्टिंग से खुश होगा और काम मिल जाए.फिल्मी दुनिया में जॉनी वॉकर के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई. इसी दौरान जॉनी वॉकर की मुलाकात मशहूर खलनायक एन.ए.अंसारी और के आसिफ के सचिव रफीक से हुई थी.
कभी अंडे-मुंगफली बेचने का भी किया काम
जॉनी वॉकर इंदौर में छावनी और बड़वाली चौकी में तकरीबन 20 वर्ष तक रहे. यहां उन्होंने काफी संघर्ष किया. हालांत इतने खराब भी रहे कि वह गुजारे के लिए मूंगफली और अंडे भी बेचा करते थे. लेकिन संघर्ष की धूप में तपकर उन्होंने ऐसा नाम कमाया कि उनके निभाए किरदार अमर हो गए. यूं तो जॉनी वॉकर अपने करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया है. दिलीप कुमार की फिल्म मुगल-ए-आजम में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
बता दें कि जॉनी ने अपने एक्टिंग करियर में ‘आनंद’, ‘आर-पार’, ‘प्यासा’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘कागज के फूल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘नया दौर’, ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘मधुमती’, ‘गेटवे ऑफ इंडिया’, ‘साईआईडी’ जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाए थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 17, 2025, 04:01 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18