Source :- KHABAR INDIATV
फाफ डु प्लेसिस
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों का शेड्यूल जारी होने बाद से सभी टीमें उन विदेशी प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर रही हैं जो वापस भारत नहीं लौट रहे हैं, इसमें अब सबसे ज्यादा मुसीबत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजर आ रही है। दिल्ली की टीम ने इस सीजन की शुरुआत काफी बेहतर की थी, जिसके बाद वह अपने पिछले कुछ मैचों में उम्मीद के अनुसार नहीं खेल सके। इसके बावजूद अभी भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, लेकिन उनके अहम विदेशी प्लेयर्स के वापस भारत नहीं लौटने से स्थितियां काफी गंभीर होती नजर आ रही है। मिचेल स्टार्क के बाद अब इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फरेरा का नाम भी शामिल हो गया है।
दिल्ली कैपिटल्स को जल्द करना होगा रिप्लेसमेंट प्लेयर्स के नाम का ऐलान
आईपीएल 2025 सीजन में अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लीग स्टेज के बाकी बचे मुकाबलों में तीन और मैच खेलने हैं, जिसमें उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए तीनों को जीतना जरूरी है। ऐसे में मिचेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस के वापस नहीं लौटने से उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है। मिचेल स्टार्क ने जहां इस सीजन गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था तो वहीं डु प्लेसिस भी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।
स्टब्स आ रहे हैं वापस
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि साउथ अफ्रीका टीम के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के वापसी कर रहे हैं। वहीं दिल्ली की टीम में इसके अलावा सादिकुल्लाह अटल और दुष्मांता चमीरा 2 और विदेशी खिलाड़ी हैं तो वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को उनके बोर्ड से एनओसी नहीं मिलने से उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें
कोहली के पास रोहित और वॉर्नर को एकसाथ पीछे छोड़ने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही करेंगे कमाल
SOURCE : KHABAR INDIAN TV