Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/MixCollage-17-May-2025-07-33-AM-3222_1747447388714_1747447392451.jpg

दीीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम जो यूट्यूबर हैं, उन्होंने अब भाभी के लिवर में ट्यूमर की खबर पर अपनी बात रखी है। सबा का कहना है कि उन्हें अपनी अम्मी के जरिए इस बारे में पता चला।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका के लिवर में ट्यूमर होने पर ननद सबा बोलीं- आप कितना भी रो लो, कुछ नहीं होता

दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की खबर से सब काफी हैरान हैं और जल्द उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। शोएब इब्राहिम ने दरअसल, व्लॉग के जरिए सबको बताया कि दीपिका के पेट में दर्द था और जब टेस्ट करवाए तो पता चला कि टेन्निस के बॉल जीतना ट्यूमर है। अब दीपिका की ननद सबा ने अपनी भाभी को लेकर अपडेट दिया और कहा कि अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है।

कितना भी रो लो, कुछ नहीं होता

सबा जिनकी अगले हफ्ते डिलीवरी होने वाली है, उन्होंने अपने व्लॉग में कहा, ‘अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है। ये चीज मैंने इस टाइम पर सीख ली है क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होता। 2-3 दिन सब कर लिया।’

सबा ने बताया कि उस वक्त वह दीपिका से नहीं मिली थीं और उनकी मां ने दीपिका के दर्द के बारे में बताया था। जब उन्हें पता चला कि दीपिका को सीटी स्कैन के लिए बोला है तो वह यही सोचने लगीं कि डॉक्टर ने ऐसे क्यों बोला होगा। सबा ने कहा, हम आपस में डिस्कस कर रहे थे कि सीटी स्कैन क्यों बोल रहे हैं। नॉर्मल पेट दर्द में तो अल्ट्रासाउंट होता है। तो आपको तो पता है कैसा हाल है मेरा तो मैं घर पर थी। अम्मी ने आकर फिर बताया कि क्या हुआ है। मुझे मतलब गिल्ट हो रहा है इस चीज का कि उस टाइम थोड़ी देर के लिए भूल गई थी मैं बच्चे के लिए जो कि एक मां को बोलना पता नहीं सही है या नहीं।

ये भी पढ़ें:दीपिका के लिवर में बड़ा ट्यूमर, सर्जरी से पहले पति शोएब बोले- प्लीज दुआ करें

दीपिका काफी स्ट्रॉन्ग

वहीं सबा के पति खालिद बोलते हैं कि सबा की अगले हफ्ते डिलीवरी होनी है तो आप दीपिका और सबा, दोनों के लिए दुआ करें। वह बताते हैं कि सबा को जब दीपिका के बारे में पता चला तब वह बहुत रोने लगी थीं। खालिद बताते हैं कि दीपिका काफी स्ट्रॉन्ग हैं और उन्होंने आज तक उनके जैसी स्ट्रॉन्ग महिला नहीं देखी। उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि उन्हें कितना दर्द है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN