Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/01/1200x900/Deepika_padukone_motherhood_1746118467990_1746118475257.pngवर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 में दीपिका पादुकोण ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी दुआ के बारे में बात की। उन्होंने मदरहुड के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही मां बनना चाहती थीं, वो हर पल को एंजॉय कर रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर पिछले साल सितंबर के महीने में एक बेटी का जन्म हुआ। नई-नई मां बनीं दीपिका पादुकोण ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही मां बनना चाहती थीं, वो हर पल को एंजॉय कर रही हैं। दीपिका ने कहा कि मां बनने के बाद वो अपने इस नए जीवन को खोज रही हैं। उन्होंने कहा कि जब आप मां बन जाती हैं तो वो (बच्चा) आपसे पहले आता है।
मां बनने के बाद कैसा है दीपिका का जीवन?
दीपिका ने कहा, “मां बनने के बाद मैं अपने इस नए जीवन के बारे में खोज रही हूं। जैसे ही आप मां बनती हैं, आप दूसरे इंसान (बच्चा) के लिए जिम्मेदार होती हैं, खासकर जिस तरह से मैंने अपना जीवन जिया है, वो मेरे बारे में ही रहा है—घर छोड़ना, मेरे सपने, मेरा करियर और सब कुछ मेरे जीवन के बारे में रहा है और वह सब कुछ जो मैं अपने लिए चाहती थी। और अब अचानक से, आप इस चीज की देखभाल कर रहे हैं, जो हर चीज के लिए आप पर निर्भर है।”
दीपिका बोलीं- मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी
दीपिका ने आगे कहा, “मैं हमेशा से ही मां बनना चाहती थी, मैं इसके हर पल को एंजॉय कर रही हूं, लेकिन साथ में मैं ये भी समझ रही हूं कि मां बनने के बाद मेरे लिए ये नया जीवन कैसा होगा। वो इंसान आपसे पहले आता है। मुझे नहीं लगता इसका जवाब मुझे अभी तक मिला है।”
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर 8 सितंबर, 2024 को दुआ पादुकोण का जन्म हुआ था। साल 2018 में दीपिका और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधे थे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN