Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 07:36 IST
दीपिका पादुकोण प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बनने वाली थीं,लेकिन मेकर्स के साथ बात न बन पाने के बाद दीपिका ने फिल्म छोड़ दी. अब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है. तृप्ति …और पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी.
हाइलाइट्स
- दीपिका ने फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ी, तृप्ति डिमरी ने रिप्लेस किया.
- संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति को साइन किया.
- तृप्ति और प्रभास पहली बार ‘स्पिरिट’ में साथ नजर आएंगे.
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण ने प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी जिसके बाद मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश में जुट गए थे. अब आखिरकार उन्हें उनकी नई लीड हीरोइन मिल गई है. स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है. इस फिल्म का निर्देशन ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी कमर्शियल हिट फिल्में बना चुके संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए अब तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया है.
तृप्ति डिमरी ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि वह अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि वो फिल्म का हिस्सा होने वाली हैं. साथ ही उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा को शुक्रिया कहा. तृप्ति इससे पहले वांगा के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में काम कर चुकी हैं. उस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था. ‘स्पिरिट’ में तृप्ति और प्रभास पहली बार साथ नजर आएंगे. संदीप रेड्डी वांगा ने भी एक पोस्ट के जरिए तृप्ति का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरी फिल्म की फीमेल लीड अब ऑफिशियल है. ये फिल्म तृप्ति के करियर को एक और बड़ा मौका है.
तृप्ति ने किया फिल्म का ऐलान
दीपिका को फिल्म से क्यों किया गया बाहर?
दीपिका पादुकोण के ‘स्पिरिट’ छोड़ने की वजहों के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए मेकर्स के सामने कुछ शर्तें रखी थीं. वो सिर्फ आठ घंटे काम करना चाहती थीं. इसके साथ ही उन्होंने हाई फीस की डिमांड की थी और एक्ट्रेस फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा चाहती थीं. दीपिका पादुकोण की मांगों से असहमत डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया.
तृप्ति डिमरी
पिछले साल मां बनीं दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने वर्क लाइफ बैलेंस की मांग की थी, जो संदीप रेड्डी वांगा ने पूरी नहीं की. अगर वो स्पिरिट का हिस्सा होतीं, तो ये प्रभास के साथ उनकी दूसरी फिल्म होती. इससे पहले ये जोड़ी कल्कि 2898 एडी में साथ नजर आई थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18