Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/23/1200x900/fawad_Khan_1745429610478_1745429614743.jpgपाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लंबे वक्त बाद फिर एक बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आने जा रहे हैं। फिल्म अबीर गुलाल में वह वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए फिर एक बार बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्म में भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। जहां एक तरफ फवाह खान के रोमांटिक अवतार में भारत वापसी को लेकर लोग एक्साइटेड थे, वहीं इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग जहां बड़ी बेसब्री से पाक एक्टर फवाद के हिंदी सिनेमा में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ इसकी भरसक निंदा कर रहे हैं।
दीया मिर्जा ने भविष्य के लिए जताई उम्मीद
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों की बॉलीवुड में प्लेटफॉर्म नहीं मिलना चाहिए। न्यूज18 के साथ बातचीत में दीया मिर्जा ने फवाद खान की भारत वापसी की बात पर वजन दिया। उन्होंने कहा कि कला को नफरत के साथ मिक्स नहीं किया जाना चाहिए और आने वाले वक्त में और ज्यादा पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कोलैबोरेट करने की उम्मीद जताई।
‘अच्छी बात है कि फवाद वापस आ गए’
दीया मिर्जा ने कहा, “यह एक राजनैतिक सवाल है। अगर कलाकारों पर बैन लगाने के हालात पूरी तरह होते… मेरा हमेशा मानना रहा है कि आर्ट हमेशा शांति और सद्भाव का जरिया रही है और होनी भी चाहिए। हमें कभी कला या खेल को नफरत के साथ आपस में उलझने नहीं देना चाहिए। यह अच्छी बात है कि फवाद फिल्म में वापस आ गए हैं, आप जानते हैं कि हम जल्द इसे देखेंगे। मुझे उम्मीद है कि इसकी वजह से बाकी कोलैबोरेशन्स के लिए भी रास्ते खुलेंगे।” दीया मिर्जा के साथ यह इंटरव्यू हालांकि पहलगाम हमले से पहले हुआ था।
दीया और फवाद के पॉपुलर प्रोजेक्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद हालांकि अब हालात बदल सकते है। ऐसे में उनके बयान को आतंकवादी हमले के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा उनकी वेब सीरीज ‘काफिर’ पर बनने जा रही फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। फवाह खान इससे पहले तीन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साल 2014 में वह फिल्म ‘खूबसूरत’ में नजर आए थे और 2016 में उन्होंने कपूर एंड सन्स में काम किया था। फवाद रणबीर कपूर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी नजर आ चुके हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN