Source :- NEWS18
Last Updated:May 18, 2025, 13:04 IST
एक्ट्रेस लतिका, जिनका असली नाम हूंगू लामू था, तिब्बत से मुंबई आईं और 40 के दशक में बॉलीवुड में आईं. उन्होंने दिलीप कुमार और राज कपूर संग काम किया. शादी के बाद फिल्मों से विदाई ली.
हाइलाइट्स
- लतिका का असली नाम हूंगू लामू था.
- लतिका ने दिलीप कुमार और राज कपूर संग काम किया.
- शादी के बाद लतिका ने फिल्मों से विदाई ली.
कहते हैं न ऊपरवाले के इजाजत के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता. अगर उसकी मर्जी हो तो कोई कहां से कहां चला आता है पता ही नहीं चलता. ऐसे ही हुआ एक एक्ट्रेस के साथ. जिसकी किस्मत उसे तिब्बत से मुंबई तक ले आई. कभी अनाथ आश्रम में पली बढ़ी उस लड़की ने सोचा भी नहीं था कि वह आगे चलकर राज कपूर और दिलीप कुमार संग भी काम करेगी. चलिए आपको ऐसी ही एक्ट्रेस से मिलवाते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस लतिका हैं. जिंदगी ने उन्हें खूब झटके दिए तो खूब प्यार भी दिलाया. एक्ट्रेस लतिका 40 के दशक में बॉलीवुड में आईं. तब वह कभी दिलीप कुमार के साथ काम करती दिखीं तो कभी राज कपूर के साथ. मगर शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से भी विदाई ले ली.
तिब्बत से आई एक्ट्रेस
एक्ट्रेस लतिका (Actress Latika) के पिता ऑस्ट्रेलियाई थे तो मां तिब्बत की रहने वाली थीं. लतिका का असली नाम हूंगू लामू था. लतिका को जिंदगी ने सबसे पहला झटका तब दिया जब छोटी सी उम्र में पिता का साया उठ गया. फिर मां ने दूसरी शादी कर ली और उन्हें बेटी को अनाथ आश्रम जाना पड़ा.
अनाथ आश्रम की वजह से बदला धर्म
कहते हैं कि लतिका को जिस स्कॉटिश मिशनरी आश्रम में डाला था वहां एडमिशन के लिए लतिका का धर्म बदलना पड़ा और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया. फिर कुछ सालों बाद लतिका की किस्मत उन्हें मुंबई ले गई. यहीं से उनकी तकदीर बदली.
ऐसे आईं मुंबई
लतिका के सौतेले पिता का ट्रांसफर मुंबई में हो गया था और वह भी इसलिए मुंबई शिफ्ट हो गईं. जहां वह रहा करती थीं उनके सामने वाले घर में एक कथक डांसर भी रहती थीं. उन्हें देखकर ही लतिका के दिल दिमाग में एक्ट्रेस बनने का ख्याल आया.
ऐसे मिली पहली फिल्म
एक दिन उसी डांसर के साथ लतिका मिनर्वा स्टूडियो पहुंचीं जहां पहली बार सोहराब मोदी ने जैसे ही उन्हें देखा तो लतिका नाम दिया और अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया. यहीं से वह एक्टिंग करियर में आईं. उनकी पहली फिल्म 1944 में आई परख दी. फिर आगे चलकर लतिका ने गोपीनाथ नाम की फि्लम में राज कपूर और दिलीप कुमार संग जुगनू में भी काम किया. इसके अलावा वह चलते चलते, जंजीर, बहादुर जीवन, डॉक्टर कुमार जैसी फिल्मों में नजर आईं.
लतिका की शादी
करियर के दौरान उनकी दोस्ती मशहूर एक्टर और कॉमेडियन गोप से हुई. वो एक्टर जिन्होंने 24 साल के करियर में 140 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. गोप और लतिका ने लवमैरिज की. शादी के बाद लतिका ने फिल्मों को अलविदा कह दिया.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18