Source :- NEWS18
Last Updated:April 21, 2025, 14:45 IST
सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सैफ के को-स्टार कुणाल कपूर ने बताया कि एक्टर का सेट पर कैसा बर्ताव था. कुणाल के मुताबिक सैफ अली खान कभी भी सेट पर टाइम पर नहीं आते थे और आ…और पढ़ें
‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
- कुणाल कपूर ने कहा सैफ सेट पर समय पर नहीं आते थे.
- सैफ अपनी लाइनें याद नहीं रखते थे, जिससे शूटिंग में देरी होती थी.
नई दिल्ली. सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सैफ एक चलाक चोर के किरदार में नजर आने वाले हैं. जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया इसको बनाने का उनका पूरा अनुभव कैसा था. इस दौरान सैफ अली खान के को-स्टार कुणाल कपूर ने उनकी पोल खोल दी औऱ बताया कि एक्टर का सेट पर कैसा बर्ताव होता था.
फिल्म के सेट पर अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत औऱ निकिता दत्ता ने कहा कि उन्हें बहुत मजा आया. वहीं, कुणाल का कहना है कि वो सेट पर अकेलेपन का शिकार हुए. वो कहते हैं, “अकेलापन क्योंकि मैं फिल्म में उनके साथ नहीं हूं, मैं उनका पीछा कर रहा हूं इसलिए मैं सेट पर अकेला था. ये लोग साथ में मजे करते थे.”
कुणाल कपूर ने खोली सैफ की पोल
इसके साथ ही कुणाल ने सेट पर सैफ के साथ काम करने के बारे में कहा कि वो कभी सेट पर टाइम पर नहीं आते थे. ‘रंग दे बसंती’ एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि सैफ के साथ काम करना उनके लिए अच्छा अनुभव नहीं था. वो बताते हैं, ‘वह एक परेशानी हैं. उनके साथ काम करना मुश्किल था. वह कभी समय पर नहीं आते थे और जब आते थे, तो अपनी लाइनें नहीं जानते थे और फिर हमें इंतजार करना पड़ता था जब तक वह अपनी लाइनें याद नहीं कर लेते. फिर टेक के बाद टेक’.
बाकी स्टारकास्ट ने भी इसमें शामिल होकर मजाक किया कि चूंकि सैफ सोशल मीडिया पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें कुणाल के कमेंट के बारे में पता नहीं चलेगा. लेकिन इसके बारे में लिखा जाएगा तो उन्हें जरूर पता चलेगा.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18