Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/shah-rukh-khan_1729171947_1736610771998_1736610780888.jpgशाहरुख खान इंडस्ट्री के टॉप एक्टर मानें जाते हैं। अपनी फिल्मों और शानदार अदायगी से एक्टर पिछले करीब 32 सालों से इंडस्ट्री के किंग बने हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख सिर्फ अच्छी एक्टिंग ही नहीं बल्कि डायरेक्टर का दिमाग भी रखते हैं। इसका खुलासा फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में किया । विक्रमादित्य, शाहरुख खान की फिल्म देवदास के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स का सीन याद करते हुए बताया कि कैसे शाहरुख ने उस आखिरी सीन में जान भर दी थी।
लल्लनटॉप को हाल में दिए एक इंटरव्यू में विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया कि कैसे एक्टर ने मक्खियों को अपने चेहरे पर पर बैठने के लिए शहद लगा लिया था। मोटवानी कहते हैं, ‘मैं आपको शाहरुख खान से जुड़ी एक घटना के बारे में बताता हूं। हम ‘देवदास’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे, जहां शाहरुख का किरदार मरता है और ऐश्वर्या राय उनके पास दौड़ती हुई आती हैं। शाहरुख पेड़ के नीचे लेटे हुए थे। अचानक, उन्होंने एक असिस्टेंट से पूछा कि क्या हम उन्हें थोड़ा शहद ला सकते हैं। हम सभी को समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं। फिर भी, हम शहद ले आए। जब हमने शहद लाकर दिया, तो उन्होंने उसे अपने चेहरे पर लगाया।’ आगे डायरेक्टर ने बताया कि ये उन्होंने इसलिए किया ताकि उनके चेहरे पर मक्खियां आ जाएं। फिल्म के आखिरी सीन में शाहरुख का किरदार मरने वाला था ऐसे में वो एक मरे हुए व्यक्ति की तरह दिखना चाहते थे।
विक्रमादित्य ने बताया कि ये डायरेक्टर का काम होता है लेकिन शाहरुख खान किसी भी सीन को बेहतर करने से खुद को रोकते नहीं है। सेट और हर किरदार की मदद के लिए मौजूद रहते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN