Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 21, 2025, 07:18 IST

हिंदी सिनेमा की वो बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस, पर्दे पर जिन्हें देख को-स्टार भी हो जाते थे दीवाने. अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने कभी स्ट्रगल नहीं किया. 59 साल पहले इस एक्ट्रेस के साथ एक …और पढ़ें

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की वो दिग्गज अदाकारा, जो सिर्फ अपनी शर्तों पर ही काम किया करती थीं.अपने उसूलों के लिए तो वह डायरेक्टर तक से भिड़ जाती थीं. देवानंद के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट हुआ थी. अप्सरा सी इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस ने एक बार पत्थर तक बरसा दिए थे.

Waheeda Rehman, When Furious Director Threatened Waheeda Rehman, dev anand, solva saal, Waheeda Rehman movies, Waheeda Rehman solwa saal film, dev ananad movies, वहीदा रहमान , देव आनंद, राज खोसला, वहीदा रहमान की न सुन जब भड़का डायरेक्टर

टैलेंट की मिसाल मानी जानी वाली वो एक्ट्रेस कोई और नहीं वहीदा रहमान हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे टॉप हीरोइनों में से एक रही हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि, खूबसूरती के दम पर लोगों का दीवाना बनाया है.देवानंद के साथ तो उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. सुपरस्टार संग उनकी जोड़ी काफी हिट थी.

Waheeda Rehman

वहीदा रहमान के गुस्से से उस वक्त हर कोई वाकिफ था. वह अपने काम के आगे किसी पर भी भड़क जाती थीं. एक बार तो कुछ ऐसा हुआ था कि वह राज कपूर के सीने पर बैठ गई थीं, ताकि वह राज कपूर का गुस्सा शांत कर सके.

हीदा रहमान की खूबसूरती के चर्चे उस वक्त में खूब हुआ करते थे. फैंस की भीड़ उस दौरान अपनी चहेते कलाकार को देखने के लिए पागल-सी हो जाती थी. वो कभी उनसे मिलने फिल्मों के सेट पर पहुंच जाते, तो कभी किसी भी जगह घेर लेते थे.

Waheeda Rehman

हीदा रहमान की खूबसूरती के चर्चे उस वक्त में खूब हुआ करते थे. फैंस की भीड़ उस दौरान अपनी चहेते कलाकार को देखने के लिए पागल-सी हो जाती थी. वो कभी उनसे मिलने फिल्मों के सेट पर पहुंच जाते, तो कभी किसी भी जगह घेर लेते थे.

waheeda rehman-2025-04-a86dd5e54f042ba9b7bf274884041b2c

एक बार तो वहीदा रहमान की खूबसूरती की वजह से उनकी जान भी खतरे में पड़ गई थी. बात है साल 59 साल पहले जब वह राज कपूर के साथ फिल्म ‘तीसरी कसम’ के लिए काम कर रही थी. उस वक्त शूट के दौरान कुछ ऐसा हो गया था कि खूब बवाल मचा. राज कपूर भी भड़क गए थे.

साल 1966 में आई फिल्म ‘तीसरी कसम’ में वहीदा रहमान ने राज कपूर के साथ काम किया था. फिल्म लोगों ने काफी पसंद की थी. इस फिल्म में वहीदा रहमान और राज कपूर लीड रोल में थे. वहीदा ने किताब Conversations with Waheeda Rehman में इस बात का जिक्र किया है कि वह शूट से राज कपूर और बाकी लोगों के साथ वापस आ रही थीं. उस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने उनकी ट्रेन रूकवा ली थी.

वहीदा रहमान और राज कपूर मध्य प्रदेश के बीना में ‘तीसरी कसम’ की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान छात्रों की भीड़ को पता चला कि ट्रेन में वहीदा रहमान हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए उन लोगों ने गाड़ी पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया था कि वह चिल्ला रहे थे, उन्हें बाहर निकालो. उतरो, उतरो, नीचे उतरो.

राज कपूर ने ये बवाल देखकर वहीदा को नीचे नहीं उतरने दिया. लेकिन जब उन्होंने पत्थर बरसाए और ट्रेन को तोड़ने लगे तो. राज कपूर आग बबूला हो गए और बाहर जाने लगे, तब एक्ट्रेस ने राज कपूर को नीचे लिटाया और वह उनकी छाती पर बैठ गईं ताकि उनके गुस्से को काबू कर उन्हें बाहर जाने से रोक सके. एक्ट्रेस की बहन ने उनकी टांगे पकड़ीं. उस वक्त एक्ट्रेस की खूबसूरती की वजह से खूब बवाल हुआ था.

homeentertainment

देवानंद की हीरोइन , जिसकी 1 झलक के लिए पत्थर बरसाने लगे थे फैंस

SOURCE : NEWS18