Source :- NEWS18
Last Updated:April 29, 2025, 18:14 IST
परेश रावल ने दावा किया कि 15 दिन मूत्र पीने से उनकी टूटी हड्डी जुड़ गई, जबकि डॉक्टरों ने इसे खतरनाक बताया. मोरारजी देसाई भी मूत्र सेवन करते थे और इसके फायदे गिनवाए थे.
फिल्म अभिनेता परेश रावल ही नहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भी पीते थे अपना मूत्र! (Canva)
हाइलाइट्स
- परेश रावल ने मूत्र पीने से हड्डी जुड़ने का दावा किया.
- पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी मूत्र सेवन करते थे.
- डॉक्टरों ने मूत्र पीने को खतरनाक बताया.
फिल्म अभिनेता परेश रावल इस वक्त अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. एक डिजिटल मीडिया पर साक्षात्कार के दौरान उन्होंने दावा किया कि 15 दिन खुद का मूत्र पीने से मेरी टूटी हड्डी जुड़ गई. उन्होंने कहा कि, मैंने ये काम अपने एक जानकार के कहने पर किया. फर्स्ट यूरिन पीने के बाद मैंने एक्सरे कराया, जिसकी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. यह सुनकर आप भी चौंक गए न आप. अब ये जानकारी आपको और भी हैरानी होगी कि देश के छठवें प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी अपना मूत्र पीते थे. ये जानकारी उन्होंने खुद अमेरिका यात्रा के दौरान सीबीएसई वीकली न्यूज मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान साझां की. अब सवाल है कि क्या सच में अपना फर्स्ट यूरिन फायदेमंद है? फर्स्ट यूरिन पीने पर क्या कहते हैं परेश रावल और मोरारजी देसाई?
फर्स्ट यूरिन पीने पर परेश रावल का दावा
एक हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि कुछ दिन पहले मुझे चोट लग गई थी. डॉक्टर को दिखाया तो हड्डी टूट पाई गई. इसके बाद मेरे एक जानकार ने मुझे अपना फर्स्ट यूरिन पीने को कहा. उन्होंने बताया कि ऐसा आप ही नहीं करेंगे कई लोग करते हैं. उनके कहने पर फर्स्ट यूरिन को उन्होंने लगातार पिया. इसके कुछ दिन बाद मैंने एक्सरा कराया, जिसमें हड्डी पूरी तरह जुड़ चुकी थी. मेरी इस रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.
यूरिन पीने पर मोरारजी देसाई का दावा
देश के छठवें प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई रोज अपने मूत्र (यूरिन) का सेवन किया करते थे. जब मोरारजी देसाई ने सार्वजनिक तौर पर अपनी इस आदत को स्वीकार किया तो लोग चौंक गए. एक इंटरव्यू में उन्होंने यूरिन ड्रिंक करने वाली बात भी स्वीकार की थी. उस दौरान उन्होंने ने कहा था कि वह ताजा फल और सब्जियों का जूस पीते हैं. इसके अलावा दूध, दही, शहद और ड्राई फ्रूट्स भी खाते हैं. हर दिन लहसुन की पांच कलियां भी चबातें हैं. आगे कहा कि हर दिन सुबह खाली पेट 5 से 8 आउंस अपना यूरिन भी पीते हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस और निरोगी शरीर का श्रेय रोजाना दो बार खुद के मूत्र सेवन को दिया.
पूर्व प्रधानमंत्री ने गिनवा दिये थे फायदे
मोरारजी देसाई ने साक्षात्कार के दौरान खुद का यूरिन पीने के फायदे भी गिनवा दिए थे. कहा कि यदि आप अपना यूरिन पीना शुरू करें तो कुछ ही दिनों में शरीर शुद्ध हो जाता है. तीसरे दिन तक आपका यूरिन बिना किसी रंग, किसी गंध या किसी स्वाद के हो जाएगा और यह लगभग पानी की तरह शुद्ध हो जाएगा. आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे क्योंकि आपके सिस्टम में काफी सुधार और सफाई हो जाती है.
डॉक्टर ने क्या दिया तर्क
नई दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. हेमंत गोयल ने News18 को बताया कि यूरिन हमारे शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट होता है और इसमें यूरिया, क्रिएटनिन, एसिड, फॉस्फोरस, सल्फर समेत कई टॉक्सिक एलीमेंट होते हैं. हमारा शरीर अपने नेचुरल सिस्टम से पेशाब के जरिए गंदगी को बाहर निकालता है. मेडिकल साइंस में पेशाब को पीने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसा करना सेहत के लिए खतरनाक होता है, क्योंकि पेशाब में कई टॉक्सिक एलीमेंट्स होते हैं. अभी तक इसपर कोई जांच नहीं हुई है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18