Source :- NEWS18

इंडियन सिनेमा की सबसे सफल एक्ट्रेस की बात हो तो यकीनन श्रीदेवी का नाम सबसे टॉप पर आता है. जिन्होंने 300 फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक उनकी तूती बोली. एक्टर से लेकर तमाम डायरेक्टर तक उनके फैन हुआ करते थे. लेकिन क्या आप श्रीदेवी की बहन की कहानी के बारे में जानते हो. श्रीदेवी की एक सगी बहन भी रही हैं, जिनका नाम है श्रीलता. तो चलिए आज श्रीलता और श्रीदेवी के रिश्ते, दरार और पूरी कहानी से रूबरू करवाते हैं.

श्रीदेवी ने कई दशकों तक राज किया है. करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं. वह साउथ से लेकर बॉलीवुड में लगातार काम करती थीं. करियर के दौरान उनका नाम कभी मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ा तो फिर शादी बोनी कपूर से कर ली. वहीं दूसरी ओर उनका रिश्ता बहन श्रीलता के साथ शुरुआत में काफी गहरा रहा है. जहां श्रीदेवी इंडस्ट्री की बड़ी सुपरस्टार बनीं तो श्रीलता वहां तक नहीं पहुंच पाईं. फिर जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया कि दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. फिर तो एक मौका ऐसा भी था जब दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करती.

श्रीदेवी की बहन बनी मैनेजर

पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी की तस्वीर

श्रीदेवी ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की, तब श्रीलता अक्सर उनके साथ सेट पर जाती थीं. श्रीलता बहन के साथ साथ साय की तरह रहती. कभी वह उनके साथ अवॉर्ड फंक्शन में दिखती तो कभी इंडस्ट्री के कार्यक्रमों में नजर आती. कहते हैं कि बहन की तरह श्रीलता भी इंडस्ट्री में आना चाहती थीं. वह भी हीरोइन बनने की चाहत रखती थीं. लेकिन श्रीलता कभी हीरोइन न बन सकी और वह अपनी बहन श्रीदेवी की मैनेजर बन गईं.

बहन ने दिया साथ

श्रीदेवी जहां इंडस्ट्री में बुलंदियां छू रही थीं. तो वहीं श्रीलता भी उनके हर कदम पर उनका साथ दे रही थीं. वह सब काम संभाल रही थीं. पहले उनकी मां सबकुछ देखती थीं. मगर जब श्रीदेवी की मां का निधन हुआ तो दोनों बहनों के बीच दरार आ गई. तभी इस रिश्ते में खटास आने लगी.

क्यों पड़ी थी श्रीदेवी और श्रीलता में दरार

1996 की बात है. श्रीदेवी की मां अस्पताल में भर्ती थीं. तब दावा किया गया था कि उनका गलत ऑपरेशन के कारण याददाश्त कमजोर हो गई. बाद में उनकी तबीयत ठीक ही नहीं हुई और वह चल बसीं. इस घटना के बाद श्रीदेवी आगबबूला हो गईं और उन्होंने अस्पताल पर गलत ऑपरेशन का मुकदमा किया और 7.2 करोड़ रुपये का मुआवजा जीता. उस जमाने में उन्होंने इस रकम को अपने पास रख लिया.

कर दिया था बहन ने ही केस

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मां के गुजरने के बाद श्रीदेवी ने अपनी मां की संपत्ति अपने नाम कर ली, जिससे श्रीलता नाराज हो गईं. यहीं से दो सगी बहनों के बीच दरार पड़ने लगी. फिर श्रीलता ने प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा पाने के लिए बहन पर मुकदमा किया, यह दावा करते हुए कि उनकी मां मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थीं. श्रीलता को 2 करोड़ रुपये मिले, जिससे उनके रिश्ते में और कड़वाहट आ गई.

जीजा चाहते थे सुलह करवाने

कहते हैं कि श्रीदेवी के पति और श्रीलता के जीजा बोनी कपूर ने दोनों बहनों के बीच सुलह कराने की लाख कोशिश की थी.  एक वक्त तो ऐसा भी आया जब ये अफवाह उड़ी कि दोनों बहनों के बीच सब सही हो गया है. ये बात है 2013 की जब श्रीदेवी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया, तब उनकी बहन ने परिवार के बीच एक समारोह रखा. तभी ये बातें होने लगी थी कि दोनों के बीच सब सही हो गया है. हालांकि इन मतभेद के खत्म होने की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई. दोनों बहनें न तो साथ दिखीं न ही कुछ कहा.

श्रीदेवी की मौत के बाद भी गायब थीं बहन

कहते हैं कि जब श्रीदेवी की आकस्मिक मौत हुई तो श्रीलता चेन्नई में प्रार्थना सभा में भी नहीं पहुंची थीं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा, “श्रीलता को चुप रहने और तस्वीर से बाहर रहने के लिए कहा गया है. कुछ लोगों से तो ये भी सुना है कि वह श्रीलता को चैन्नई वाले बंगले का हक भी देंगे.” वहीं, डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, प्रॉपर्टी तो सब श्रीदेवी की थी. उनकी दौलत शोहरत से ही संपत्तियां अर्जित की गई थी. बस नाबालिग होने के चलते उन्होंने पैरेंट्स के नाम संपत्ति रखी.

SOURCE : NEWS18