Source :- LIVE HINDUSTAN
टीसीएल ने Flip 4 5G फोन का लॉन्च कर दिया है। यह एक फीचर फोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें क्लासिक क्लैमशेल डिजाइन दिया गया है। इसमें दो स्क्रीन है और इसकी कीमत लगभग 6800 रुपये है।
टीसीएल ने Flip 4 5G फोन का लॉन्च कर दिया है। यह एक फीचर फोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें क्लासिक क्लैमशेल डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसे अमेरिका में लॉन्च किया है, जहां यह टी-मोबाइल और मेट्रो बाय टी-मोबाइल के माध्यम से $79.99 (करीब 6800 रुपये) कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। चलिए बताते हैं इस 5G फीचर फोन में और क्या-क्या खास है…
TCL Flip 4 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
फ्लिप 4 5G में 3.2 इंच का मेन इंटरनल डिस्प्ले है। फोन में 1.77 इंच का कवर डिस्प्ले भी है, जिसे आप फोन को खोले बिना है नोटिफिकेशन्स पढ़ सकते हैं। इसमें बड़ा फिजिकल कीपैड दिया गया है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इसे आसानी से चला सकता है। कंपनी ने कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें नॉइज कैंसिलेशन और एचडी वॉयस सपोर्ट के साथ दो माइक्रोफोन दिए हैं।
यह फोन KaiOS 4.0 पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 4s जेन 2 प्रोसेसर लगा है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें से 23.9GB इस्तेमाल करने योग्य है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में यूजर गूगल मैप्स, यूट्यूब, ईमेल और वेब ब्राउजर जैसे जरूरी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।
कंपनी ने फोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है जो वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फोन में एंटरटेनमेंट के लिए एक म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है, जो एमपी3 और FLAC सहित कई ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें एफएम रेडियो, कैलेंडर, कैलकुलेटर और बेसिक नोट लेने की सुविधा भी है।
फोन में 5G और टाइप-पी पोर्ट
फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और हॉटस्पॉट शामिल हैं। फोन GSM, LTE और 5G NR सहित नेटवर्क बैंड की एक बड़ी रेंज का सपोर्ट करता है, जो सभी क्षेत्रों में मजबूत कवरेज सुनिश्चित करता है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
40 घंटे का टॉकटाइम
फोन में 3000mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह जो 40 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है और एक बार फुल चार्ज होने पर दो दिन से ज्यादा चलती है। फोन को फुल चार्ज होने में दो घंटे से भी कम समय लगता है।
स्मार्टफोन के बढ़ते क्रेज के बावजूद, यह फोन उन यूजर्स को टागरेट करेगा, जो डिस्ट्रैक्शन फ्री डिवाइस तलाश रहे हैं। TCL इसे खासतौर से वरिष्ठ नागरिक, टिनएजर्स और एक विश्वसनीय बैकअप फोन की तलाश करने वाले लोगों के लिए लेकर आया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN