Source :- KHABAR INDIATV
द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी
रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। अपने दादा मुकेश अंबानी के साथ पृथ्वी और वेदा भी नजर आए। इस खूबसूरत पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए दिखाया गया। अंबानी परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच अंबानी परिवार को मंदिर में प्रवेश करते देखा गया। इसके पहले अनंत अंबानी ने अपनी कर्मभूमि जामनगर से भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक द्वारका तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। ये पदयात्रा 29 मार्च को शुरू की गई थी। वे प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे थे। प्रत्येक रात लगभग 7 घंटे पैदल चल रहे थे।
आकाश-श्लोका संग द्वारकाधीश पहुंचे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी के इस वीडियो को बहुत ही प्यारे कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘द्वारकाधीश मंदिर में आकाश-श्लोका अपने बच्चों पृथ्वी और वेद के अलावा मुकेश सर के साथ आशीर्वाद लेने के लिए आए।’ मुकेश अंबानी ने सफेद कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहना था। आकाश अंबानी हरे रंग का कुर्ता-सफेद पायजामा पहचा हुआ था। वहीं श्लोका मल्टीकलर के कॉटन सूट में नजर आई। अंबानी परिवार का द्वारकाधीश मंदिर में अक्सर आना जाना होता रहता है।
अंबानी परिवार ने द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना
शनिवार को रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने अपने बच्चों के साथ द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। द्वारकाधीश के दर्शन के लिए मुकेश अंबानी अपने फैमिली के साथ मुंबई से द्वारका पहुंचे थे। अंबानी फैमिली का भगवान श्री द्वारकाधीश के मंदिर परिसर में द्वारका पुजारी और जिला कलेक्टर द्वारा स्वागत किया गया। दर्शन के बाद अंबानी परिवार ने जगत गुरु श्री शारदा मठ शंकराचार्य के परिसर में पूजा-पाठ किया। पिछले साल, मुकेश अंबानी और उनकी मां कोकिलाबेन ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के समारोहों के दो दिन बाद गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
SOURCE : KHABAR INDIATV