Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/23/1200x900/karan_johar_traitos_1748008948343_1748008952115.png

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के शो द ट्रेटर्स की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। करण जौहर ने एक धमाकेदार ट्रेलर के साथ उन नामों पर हिंट दिया है जो इस शो के कंटेस्टेंट होंगे। क्या आपने देखा ट्रेलर?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
द ट्रेटर्स इस दिन होगा रिलीज, ट्रेलर में करण जौहर ने दिया कंटेस्टेंट्स के नामों का हिंट

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर को आपने बिग बॉस ओटीटी होस्ट करते देखा था। अब करण जौहर एक नई सीरीज के साथ आ रहे हैं। इस सीरीज में करण जौहर होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। शो का नाम है द ट्रेटर्स। फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। इस इंतजार के बीच शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के साथ शो की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।

कब से शुरू होगा करण जौहर का शो?

करण जौहर का ये शो 12 जून से हर गुरुवार को रात 8 इस शो का एक एपिसोड प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। शो का जो ट्रेलर सामने आया है उसमें करण जौहर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में करण जौहर प्राइम वीडियो के ही अलग-अलग शोज के नाम लेते भी सुनाई पड़ रहे हैं। करण जौहर वीडियो में मिर्जापुर के मुन्ना भइया का, शाहिद कपूर की फर्जी और सीरीज पाताललोक का नाम लेते हैं।

करण जौहर ने दिए कंटेस्टेंट के हिंट्स

करण जौहर इस ट्रेलर में मजेदार अंदाज में कंटेस्टेंट्स के नाम के हिंट भी देते नजर आ रहे हैं। करण जौहर कहते हैं, “यहां होंगी वो रेबेल जो बड़ी -बड़ी बातें करती हैं। कुछ वो जो सिर्फ अपने आउटफिट्स के सहारे ही दिख पाते हैं। जो करते हैं मास्क के पीछे कॉन्ट्रोवर्सीज हाइड, नॉट टू फॉरगेट दोज, जो चकल्स के पीछे चक्की पीसिंग करने लगे। और वो जो सैडली सिर्फ नाम से ही तेज हैं एंड जिसकी लाइफ इज फैबुलस बिकॉज ऑफ मी।”

बता दें, करण जौहर का ये शो अमेरिकी शो द ट्रेटर्स का हिंदी रीमेक है। इस शो में कंटेस्टेंट को मिलेंगे धोखे। करण जौहर ने जो नामों के हिंट्स दिए हैं उन्हें देखते हुए लोग अपूर्वा मखीजा, उर्फी जावेद, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी का नाम ले रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN