Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 13:01 IST
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर बायोपिक का ऐलान कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ. ओम राउत निर्देशन करेंगे और धनुष लीड रोल निभाएंगे. फिल्म में कलाम के सफर और योगदान को दिखाया जाएगा.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में धनुष मुख्य भूमिका में
हाइलाइट्स
- धनुष निभाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका
- फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे
- कान्स फिल्म फेस्टिवल में बायोपिक का ऐलान हुआ
नई दिल्ली: भारत के 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है और मेकर्स ने इसका ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओम राउत करेंगे, जो इससे पहले तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और आदिपुरूष जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म के लिए साउथ सुपरस्टार को चुना गया है. चलिए बताते हैं डिटेल.
एपीजे अब्दुल कलाम पर बनने वाली बायोपिक का ऐलान कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया. इस किरदार को नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर धनुष निभाने वाले हैं. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल (जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स प्रोड्यूस की थी) और भूषण कुमार (टी-सीरीज़) हैं. इसका स्क्रीनप्ले साईविन क्वाड्रास ने लिखा है, जो नीरजा, परमाणु, और मैदान जैसी प्रशंसित बायोपिक्स के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म की खासियत
बायोपिक में डॉ. कलाम के पूरे सफर और योगदान को दिखाया जाएगा. जो कि एक सूचनात्मक फिल्म भी साबित होगी. रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक डॉ. कलाम ने अपनी यात्रा तय की थी. वह एरोस्पेस साइंटिस्ट, दूरदर्शी नेता और फिर जनता के राष्ट्रपति बने.
धनुष निभाएंगे लीड रोल
ओम राउत और धनुष दोनों की पहली मीटिंग हो चुकी है. शुरुआती बातों पर भी डिस्कस हुआ. दोनों ने फिल्म का ऐलान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया. ये फिल्म सिर्फ एक राजनीतिक या ऐतिहासिक बायोपिक नहीं होगी, बल्कि एक गहरी, इमोशनल और फिलोसोफिकल जर्नी होगी.
क्या बोले डायरेक्टर
ओम राउत ने कहा, “कलाम सर एक ऐसे नेता थे जो राजनीति के परे थे. वे एजुकेशन, एक्सीलेंस और स्वदेशी इनोवेशन की ताकत के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना एक कलात्मक चुनौती और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है। ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है.”
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18