Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Great Republic Day Sale 2025: साल की पहली सेल अब लाइव हो गई है। आपके लिए इस सेल में अपनी जरूरत और पसंद का ढेर सारा सामान खरीदने का मौका है वो भी बेहद कम दाम पर
Amazon Great Republic Day Sale 2025: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। अब साल की पहली सेल का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये इंतजार अब बस कुछ घंटे के लिए ही करना होगा। 13 जनवरी दोपहल 12 बजे से Live हो जाएगी Amazon Great Republic Day Sale 2025। इस सेल में कई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप अपने घर को अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो ये परफेक्ट टाइम है। आप इस सेल में LG, Samsung, Panasonic जैसे ब्रांड्स के home appliances काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं। फिर चाहे बात वॉशिंग मशीन की हो, फ्रिज की, या माइक्रोवेव की।
ये Amazon Sale 2025 आपको ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर भी बड़ी छूट दे रही है। इस छूट में Nivea, Dot & key जैसे ब्रांड्स भी शामिल हैं। अगर आपने गैजेट्स को अपग्रेड करना चाहें या किसी खास के लिए गैजेट गिफ्ट करना चाहें इस सेल में सबके लिए कुछ ना कुछ है वो भी बेहद कम दाम पर।
Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट
नए साल की ये पहली सेल आपके बजट को पूरी तरह ध्यान में रखकर प्लान की गई है। एक तो इस सेल में कई तरह के प्रोडक्ट्स के दाम पर बंपर छूट मिल रही है दूसरा इस सेल में कई तरह के बैंक ऑफर और EMI ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिससे आपकी शॉपिंग और भी बजट फ्रेंडली हो सकती है।
HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े अप्लायंसेज के रेट पर 75% तक का डिस्काउंट
अमेजन सेल से आप खरीद सकते हैं अपनी पसंद के मुताबिक छोटा या बड़ा सिंगल डोर या डबल डोर फ्रिज पूरे 55% के ऑफ पर। अब नई washing machines खरीदने या पुरानी को बदलने के लिए भी आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। यही सही मौका है। इस सेल में वॉशिंग मशीन के दाम पर मिल रहा है 60% तक का डिस्काउंट। यानी अब कपड़े धोने के झंझट से आप पा सकते हैं छुटकारा और खरीद सकते हैं अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक एक अच्छी ऑटोमेटिक टॉप लोड या फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन। सर्दी है तो एसी का क्या करना ये मत सोचिए बल्कि मौके का फायदा उठा लीजिए। इस सेल के जरिए आप अभी से कर सकते हैं गर्मी का पूरा इंतजाम। ऑफ सीजन में ACs के दाम में भयंकर छूट दे रही है ये Amazon Sale। इस सेल में आप खरीद सकते हैं ब्रांडेड बढ़िया क्वालिटी के AC 60% तक के डिस्काउंट पर। ये रहीं आपके लिए सबसे बेस्ट डील्स अभी से कर लीजिए विशलिस्ट
किचन को भी कर लें अपग्रेड, Amazon Sale में मिल रही 50% की छूट
नए साल में अपनी किचन को दीजिए एक नया लुक और अपनी जिंदगी में एड कीजिए थोड़ा सा आराम। इस Amazon Sale से आप खरीद सकते हैं कुछ ऐसे Smart Kitchen Appliances जिनसे काम होगी तेजी से और आपको मिलेगा बाकी जरूरी कामों के लिए वक्त भी और आराम भी। इस सेल में Air fryer, mixer grinnder, gas stove, cooker जैसे प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छी छूट मिल रही है। इन प्रोडक्ट्स पर इस सेल के दाम पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। Prestige, Philips, Bajaj और Butterfly जैसे विश्वसनीय ब्रांड्स भी इस सेल का हिस्सा हैं। इन सभी किचन अप्लायंसेज के stylish designs से लेकर एडवांस सेफ्टी फीचर्स तक के मॉडल्स देखकर आप भी इस शॉपिंग से खुद को रोक नहीं पाएंगे। ये रहीं आपके लिए कुछ बेस्ट डील्स
Fashion & beauty के ढेरों ऑप्शन अब आपकी जेब में, Amazon Sale में मिल रहा 50-80% तक का डिस्काउंट
नया साल है। नई उमंग है और नई प्लानिंग भी। कुछ वेडिंग फंक्शंस का आपको इंतजार होगा, कुछ त्योहारों की खास प्लानिंग होगी, कुछ गेट टुगेदर होंगे और कुछ ऐसी ही ढेर सारे खास मौके। इन सभी मौकों पर फैशन औऱ ब्यूटी से जुड़े ढेर सारे प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। उस वक्त की तैयारी अभी से कर लीजिए क्योंकि साल की इस पहली सेल में आपको पूरे साल के लिए अभी से रेडी रहने का मौका मिल रहा है बड़े डिस्काउंट्स के साथ
Best Branded Makeup के दाम पर 30% की छूट
इस सेल में Maybelline और Lakme जैसे ब्रांड्स भी मेकअप प्रोडक्ट पर धांसू छूट दे रहे हैं। आपके मेकअप एसेंशियल के लिए बेस्ट डील्स ये रहीं
Fashion और Style को लाएं अपने घर, दाम पर 60% की छूट
इस अमेजन सेल के साथ आप अभी से कर सकते हैं फेस्टिव और खास मौकों के लिए कपड़ों की शॉपिंग। मेंसवियर से लेकर लेडीज एथनिक ड्रेसेज तक इस सेल से कुछ बेस्ट ऑप्शन चुनकर हम लाएं हैं यहां आपके लिए। देखिए और अपनी पसंद के अनुसार कर दीजिए ऑर्डर
कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?
ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।
इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?
इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।
क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?
हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।
क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?
हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN