Source :- NEWS18

Edited by:

Last Updated:May 22, 2025, 20:03 IST

संजय दत्त और आयुष शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इसमें अन्नू कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सोहेल खान ने फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया है.

संजय दत्त, आयुष शर्मा स्टारर फिल्म को आखिरकार मिला ‘माई पंजाबी निकाह’ नाम,

हाइलाइट्स

  • संजय दत्त और आयुष शर्मा की फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ का प्रोडक्शन शुरू.
  • सोहेल खान ने फिल्म का टाइटल कन्फर्म किया.
  • फिल्म में अन्नू कपूर और एक रहस्यमयी लड़की भी होंगी.

नई दिल्ली: संजय दत्त और आयुष शर्मा की अगली फिल्म का नाम ‘माई पंजाबी निकाह’ रखा गया है और इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अन्नू कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की. उन्होंने फिल्म का टाइटल कन्फर्म करते हुए बताया कि इसमें एक खूबसूरत लेकिन रहस्यमयी लड़की का भी किरदार होगा. हालांकि उन्होंने उस एक्ट्रेस का नाम अभी उजागर नहीं किया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सोहेल खान ने इस फिल्म के सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की. उन्होंने एक लंबा कैप्शन शेयर किया जिसमें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स और नेताओं से हुई बातचीत का जिक्र था.

क्या बताया

उन्होंने लिखा, “संजय दत्त, अन्नू कपूर, आयुष शर्मा और एक रहस्यमयी लड़की को लेकर बन रही मेरी अगली फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ की शुरुआत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के आशीर्वाद से हुई है.”

ये भी कहा

आगे सोहेल ने लिखा, “मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मुझे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने का मौका मिला. उन्होंने राज्य में शूटिंग के लिए पूरा सपोर्ट और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी दिल से शुक्रिया जिनसे मैं उनके बिजी शेड्यूल के बावजूद मिला और जिन्होंने मुझे पंजाब में फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोत्साहित किया. मैं सभी नेताओं के प्यार, समर्थन और विश्वास के लिए दिल से आभारी हूं. भगवान आप सबका भला करे.”

ननद हो तो ऐसी! हिजाब और अदब के साथ खड़ा किया साम्राज्य, एक्टर भैया-भाभी से भी निकली आगे, झेला मिसकैरेज का दर्द

आयुष की आने वाली फिल्म

इस फिल्म के अलावा आयुष शर्मा एक और अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उस फिल्म से अपना नया लुक भी शेयर किया है.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

धमाल मचाने आ रहे हैं संजय दत्त और आयुष शर्मा, सोहेल खान लाए ‘माई पंजाबी निकाह’

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18