Source :- NEWS18

नई दिल्ली. 70-80 के दशक को सिनेमा के गोल्डन ऐरा कहा जाता है. इस दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में आई और पर्दे पर आते ही छा गईं. इस दौर में बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और धमाल मचाया.धर्मेंद्र की गिनती एक जमाने में इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हीरोज में होती रही है. एक समय ऐसा था, जब इंडस्ट्री का हर डायरेक्टर, हर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने को बेताब रहती थीं. धर्मेंद्र के यूं तो आपे कई किस्से-कहानियां सुनी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने 3 फिल्मों में अलग-अलग हीरोइनों के साथ एक ही शर्ट पहनी थी.

उस दौर में डायरेक्टर या प्रोड्यूसर्स को ही नहीं स्टार्स को भी खूब जिद्दोजहद करते थे. धर्मेंद्र ने भी वो कठिन समय बिताया और इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई. 89 साल के हो चुके धरम पाजी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. धर्मेंद्र अपने किस्से-कहानियों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. क्या आपने धर्मेंद्र की उन फिल्मों को देखा है, जिसमें एक्टर ने तीन अलग-अलग हसीनाओं के साथ एक ही शर्ट पहनकर फिल्माए थे.

1968 से 1970 तक जब धर्मेंद्र ने हिलाया बॉक्स ऑफिस

कई ऐसे सुपरस्टार आए, जिनकी फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि दुनिया में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का नाम भी ऊंचा किया धर्मेंद्र भी उन्हीं में से एक हैं. साल 1968 से लेकर 1970 तक धर्मेंद्र ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन इन तीनों ही सालों में ये एक्टर एक ही पीली शर्ट पहने नजर आया. ये शर्ट उस एक्टर के लिए लकी साबित हुई थी.

6 साल के स्ट्रगल के बाद बने रातोंरात स्टार

बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर हुए धर्मेंद्र ने साल 1960 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अपनी डेब्यू फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ में अहम रोल निभाकर उन्होंने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. हालांकि, उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. करियर की पहली फिल्म से भले ही धर्मेंद्र को वो सफलता ना मिली हो. लेकिन साल 1966 में जब उनकी फिल्म ‘फूल और पत्थर’ आई तो इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने सत्यकाम, कर्तव्य, शोले, और आंखें जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

राखी, शर्मिला टैगोर और आशा पारेख के साथ धर्मेंद्र

लेकिन साल 1968 से लेकर 1970 तक तो उन्होंने बैक-टू-बैक तीन फिल्मों में काम किया. 1968 में आई ‘हम दम मेरे दोस्त और साल 1969 में आई फिल्म ‘आया सावन झूमके’ और 1970 में आई ‘जीवन मृत्यु’. इन तीनों ही फिल्मों में धर्मेंद्र ने पीली रंग की स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी. जिस भी फिल्म में एक्टर ने शर्ट पहनी वो तीनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी.

इन फिल्मों में अलग-अलग एक्ट्रेस राखी, शर्मिला टैगोर और आशा पारेख के साथ नजर आईं थीं.

कौन से हैं वो तीन गानें

पीली रंग की स्ट्राइप्ड शर्ट में धर्मेंद्र शर्मिला टैगोर के साथ गाने ‘चलो सजना जहां तक घटा चले’, आशा पारेख के साथ ‘साथिया नहीं जाना कि जी ना लगे’ और राखी के साथ ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ में नजर आए थे. ये तीनों गाने जिस तरह सुपरहिट हुए थे. उसी तरह इन फिल्मों ने भी अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था.

फैंस ने माना ये है पाजी की लकी शर्ट

शर्ट रिपीट कर के भी एक्टर का चार्म साल दर साल बढ़ता ही गया. इससे ना तो उनके स्टारडम पर इसका बुरा असर पड़ा और ना ही उनकी इमेज पर कोई कमेंट आया, बल्कि उनकी चमक और तेज ही हुई. लोगों को लगा था ये उनकी लकी शर्ट है. आपको बता दें धर्मेंद्र ने अपने करियर में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. आज 89 साल की उम्र में भी वह हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. अपने एक्टिंग से उन्होंने करियर की शुरुआत से ही फैंस के जहने में अमिट छाप छोड़ी है.

SOURCE : NEWS18