Source :- KHABAR INDIATV
कमल हासन
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर आज 17 मई को रिलीज कर दिया गया है। दिग्गज फिल्म निर्माता मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में त्रिशा कृष्णन, कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें कि यह फिल्म 5 जून को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर वीडियो को सारेगामा म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया था और इसे हजारों कमेंट्स पर एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है और इसका निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज के बैनर तले कमल हासन, मणिरत्नम, उदयनिधि स्टालिन, आर महेंद्रन, शिव अनंत ने किया है।
खूंखास लुक में दिखे कमल हासन
ट्रेलर में कमल हासन और सिलंबरासन टीआर को स्क्रीन पर पिता-पुत्र की तरह देखा जा सकता है। ट्रेलर की शुरुआत कमल हासन के किरदार की आवाज से होती है, ‘तुमने मेरी जान बचाई, तुमने मुझे मौत के देवता से बचाया। हमारी दो नियति एक ही लिखी गई थी। तुम और मैं अब अंत तक एक ही बंधे हुए हैं।’ फिल्म में कमल हासन का धाकड़ लुक देखने को मिल रहा है। साथ ही कमल हासन एक बार फिर पर्दे पर कमाल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। जून में रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि इस फिल्म की कहानी कितने दिलों में उतर पाती है। फिल्म को दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने बनाया है।
इंडियन-2 में नजर आएंगे कमल हासन
वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की इंडियन 2 में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा गया था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया था। दूसरी ओर, त्रिशा कृष्णन को आखिरी बार आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी गुड बैड अग्ली में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अजित कुमार और सिमरन मुख्य भूमिका में थे। अब कमल हासन जल्द ही ठग लाइफ में कमाल की एक्टिंग के साथ लौट रहे हैं। फैन्स भी उनकी फिल्म के लिए उत्साहित हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV