Source :- LIVE HINDUSTAN

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने हाल ही में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच डाला। 18 वर्षीय गुकेश चीन के डिंग लिरेन को हराकर चैपियन बने। वह सबसे कम उम्र के चैंपियन हैं। गुकेश को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में धमाल मचाने के बाद मोटी रकम प्राइज मनी के रूप में मिली है। हालांकि, वर्ल्ड चेस चैंपियन को प्राइज मनी में से अच्छा-खासा टैक्स देना होगा। वह एमएस धोनी की आईपीएल 2025 की सैलरी से ज्यादा टैक्स भरेंगे। धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वह अनकैप्ड के तौर पर सीएसके में बरकरार रहे।

गुकेश को 42.5 प्रतिशत टैक्स देना होगा

गुकेश को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने पर 25 लाख डॉलर की इनामी राशि का बड़ा हिस्सा मिला है। भारतीय ग्रैंडमास्टर के हिस्से में 13 लाख डॉलर यानी 11.34 करोड़ रुपये आए। इसमें तीन मैचों में जीत से प्राप्त 5.04 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। उनकी प्राइज मनी में से 42.5 प्रतिशत यानी 4.67 करोड़ रुपये टैक्स कटेगा। ऐसे में गुकेश के हाथ में सिर्फ 6.67 करोड़ रुपये आएंगे। बता दें कि गुकेश ने 14 बाजी के मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर खिताब जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक जुटाए जबकि लिरेन के नाम 6.5 अंक रहे। एक समय यह बाजी ड्रॉ की ओर जाती दिख रही थी।

‘मेरा शतरंज खेलने का कारण पैसा नहीं’

गुकेश के लिए करोड़पति बनने का तमगा बहुत मायने रखता है। यह पूछे जाने पर कि करोड़पति होना उनके लिए क्या मायने रखता है तो गुकेश ने फिडे को बताया, ”यह बहुत मायने रखता है। जब मैं शतरंज में आया तो हमें एक परिवार के रूप में कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़े। मेरे माता-पिता वित्तीय और भावनात्मक कठिनाइयों से गुजरे थे। अब, हम अधिक सहज हैं और मेरे माता-पिता को उन चीजों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा, ”व्यक्तिगत रूप से मैं पैसे के लिए शतरंज नहीं खेलता।”

‘मुझे यह सुनकर अधिक खुशी होगी कि…’

वह हमेशा याद रखने की कोशिश करते हैं कि जब उसे अपना पहला शतरंज बोर्ड मिला था तो उन्होंने यह खेल क्यों खेलना शुरू किया था। नए वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने कहा, ”मैं अब भी वही बच्चा हूं जिसे शतरंज पसंद है। यह सबसे अच्छा खिलौना हुआ करता था।” गुकेश ने कहा, ”मां अब भी कहती है। मुझे यह जानकर खुशी होगी कि तुम एक महान शतरंज खिलाड़ी हो, लेकिन मुझे यह सुनकर अधिक खुशी होगी कि तुम एक महान व्यक्ति हो।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN