Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
हेनरिक क्लासेन

आईपीएल 2025 में अभी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हो रहा है। मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। टीम ने 278 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। 

क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों में जड़ा शतक

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की और टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में ही शतक लगा दिया। वह आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने युसुफ पठान की बराबरी की है। पठान भी आईपीएल में 37 गेंदों में शतक लगा चुके हैं।

तोड़ा ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

हेनरिक क्लासेन ने ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले हेड SRH के लिए सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने साल 2024 में आरसीबी के खिलाफ मैच में 39 गेंदों में शतक लगाया था।

टीम ने बनाया 278 रनों का स्कोर

हेनरिक क्लासेन ने मैच में कुल 39 गेंदें खेलते हुए 105 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज टिक नहीं पाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 76 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही SRH की टीम मैच में 278 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर बना पाई। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें:

गुजरात के हारते ही मुंबई इंडियंस के लिए बना बेहतरीन मौका, क्वालीफायर-1 खेलने का खुला रास्ता

रिटायरमेंट पर एमएस धोनी ने फिर दिया गोल-गोल जवाब, अगले सीजन में खेलने पर कही बड़ी बात

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV