Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/Rupali_G_1734948330360_1734948336990.jpgटीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि वर्क फ्रंट से वक्त मिलते ही वह जानवरों की सेवा और धार्मिक चीजें करने का सोचती हैं। एक्ट्रेस को जब भी मौका मिलता है तो वह किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर जाने की कोशिश करती हैं। रुपाली गांगुली हाल ही में कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया और इस आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें और क्लिप उन्होंने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी साझा कीं।
नंगे पांव माता वैष्णो देवी पहुंचीं रुपाली
तस्वीरों में रुपाली गांगुली को पारंपरिक परिधान में नंगे पांव वैष्णो देवी माता के मंदिर जाते हुए और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने जो पोस्ट की हैं उनमें उनके गले में वो कार्ड देखा जा सकता जो यात्रा से पहले प्रत्येक श्रद्धालु को दिया जाता है। रुपाली गांगुली को तस्वीरों और वीडियोज में अपना चेहरा छिपाकर चलते देखा जा सकता है ताकि वहां जा रहे लोगों में कोई उन्हें पहचान ना ले।
इन दिनों क्यों चर्चा में बना हुआ है शो?
रुपाली गांगुली ने रास्ते की तस्वीरों से लेकर अपने सफर के दौरान के तजुर्बे और अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं। बता दें कि रुपाली गांगुली टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त तक टॉप पर रहे सीरियल अनुपमा में लीड रोल प्ले करती हैं। एक्ट्रेस का शो अभी अलीशा परवीन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सेकेंड लीड के तौर पर नजर आ रहीं अलीशा परवीन की एंट्री धारावाहिक में लीप के बाद हुई है और अब खबर है कि उन्हें अचानक बिना किसी जानकारी के शो से हटा दिया गया है।
अचानक हटाया गया शो से यह किरदार
अलीशा परवीन शो में अनुपमा की बेटी का किरदार निभा रही थीं, लेकिन अब खबर है कि एक्ट्रेस की जगह किसी और को यह किरदार दे दिया गया है। अनुपमा सीरियल की कहानी में लीप के बाद कई चीजें बदली गईं जब अचानक गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे को धारावाहिक से हटा दिया गया। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम की सच्चाई धीरे-धीरे परिवार के सामने खुलने लगेगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN