Source :- LIVE HINDUSTAN

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने कई नए फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यहां हमने ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो इस महीने भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। देखें लिस्ट…

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने कई नए फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यहां हमने ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो इस महीने भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। देखें लिस्ट…

iQOO Neo 10

iQOO Neo 10

iQOO Neo 10 भारतीय बाजार में 26 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसमें कंपनी ने इसके खास फीचर्स का खुलासा किया है। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप के साथ Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप होगी, जो गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। यह फोन सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन भी होगा

कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया है। यह फोन टाइटेनियम क्रोम और इन्फर्नो रेड जैसे कलर्स में आएगा। Amazon लिस्टिंग पर कंपनी टीज कर दिया है कि फोन का इसका AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियम से ज्यादा होगा। इसमें फ्लैगशिप लेवल LPPDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगा। यह सेगमेट का एकलौता 144FPS गेमिंग स्मार्टफोन होगा। गेमिंग के दौरान फोन को ठंड़ा रखने के लिए फोन में 7000 एमएम स्क्वायर वैपर कूलिंग चैम्बर होगा।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

कंपनी का दावा है कि यह 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसमें 120W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट मिलेगा। फोन बाइपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा। इसमें 5500 निट्स के साथ सेगमेंट का सबसे चमकदार डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3000 हर्ट्ज सैंपलिंग रेट मिलेगा। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus टैबलेट सबसे कम कीमत में, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये पांच मॉडल

Realme GT 7 के स्पेसिफिकेशन्स

realme gt 7, realme gt 7t

यह फोन 27 मई को भारत समेत वैश्विक बाजार मेंलॉन्च होने के लिए तैयार है। Amazon पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसमें कंपनी ने इसके कई खास फीचर्स को टीज कर दिया है। कंपनी के कंफर्म कर दिया है कि फोन 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 एमएएच बैटरी पैक करेगा। फोन केवल 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा। दावा है कि यह दुनिया का पहला फोन है, जिसमें ग्रेफाइन कवर आइससेंस डिजाइन मिलेगा, जो फोन को ठंडा रखने में मदद करेगा। फोन में 7.5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा, जिससे यह पावरबैंक की तरह भी काम करेगा।

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसका AnTuTu स्कोर 2.45 मिलियम से ज्यादा होगा। दावा है कि फोन पर 6 घंटे तक स्टेबल 120FPS BGMI गेमप्ले कर सकेंगे। फोन में 6000 निट्स के साथ दुनिया का सबसे चमकदार डिस्प्ले होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कथित तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सैमसंग JN5 सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Realme GT 7T के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

realme gt 7, realme gt 7t

यह फोन भी भारत समेत वैश्विक बाजार में 27 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे Amazon पर बेचा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी जीटी 7T में 6.8 इंच का 1.5K एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स तक हो सकती है। कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर पर चलेगा। फोन में कथित तौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX896 मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

Alcatel

यह फोन 27 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि लॉन्च इवेंट में कंपनी तीन स्मार्टफोन – Alcatel V3 Ultra, Alcatel V3 Pro और Alcatel V3 Classic लॉन्च करेगी। इन्हें Flipkart पर बेचा जाएगा। कहा जा रहा है कि अल्ट्रा मॉडल सबसे प्रीमियम होगा और इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम की प्राइस रेंज में आएगा। सीरीज में एडवांस आई-केयर फीचर होने की भी अफवाह है। इसमें पढ़ने, देखने और स्क्रॉल करने जैसे अलग-अलग कामों के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले मोड होने की बात कही गई है।

आने वाले फोन में स्टाइलस सपोर्ट भी होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की संभावना है। अल्काटेल V3 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले होने का अनुमान है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आ सकता है और इसमें 5010mAh की बैटरी हो सकती है। फोटो खींचने के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:सबसे पतले iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल लीक, गैलेक्सी एज से भी कम कैपेसिटी

Oneplus 13s

Oneplus 13s

फोन की सटीक लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन यह भी भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। Amazon पर इस फोन की भी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जहां कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। यह ऑल न्यू प्ले की के साथ आएगा। ग्रीन लाइन इश्यू से टेंशन फ्री रखने के लिए कंपनी इस फोन पर ग्राहकों को लाइफ टाइम वारंटी दे रही है। कंपनी ने फोन में कलर्स को भी टीज कर दिया है। भारत में वनप्लस का यह फोन तीन कलर ऑप्शन -ब्लैक, पिंक और ग्रीन में आएगा।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

जैसा कि हमने बताया, यह फोन अलर्ट स्लाइडर की जगह नए “प्लस की” के साथ आ रहा है। इस बटन को यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से शॉर्टकट या अन्य किसी काम के लिए कस्टमाइज कर पाएंगे। फोन में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6260mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगाापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सेल या फिर 32 मेगापिक्सेल का हो सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN