Source :- LIVE HINDUSTAN
नए साल के आने से पहले ज्यादातर लोग घूमने- फिरने की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी खास जगह की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और इसके आसपास की जगहों पर जाना चाहते हैं तो यहां बताए गए ऑप्शन में से चुनें।
नए साल पर दिल्ली के पास घूमने की जगह
1) बीर-बिलिंग
बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां देश-विदेश के ऐड्वेंचर लवर्स आते हैं। नए साल की पार्टी करने के लिए भी लोग इस जगह को चुनते हैं। सुंदर नजारे, लाइव म्यूजिक और बोनफायर के साथ तारों के नीचे कैम्पिंग करने का आपको खूब मजा आएगा।
2) चैल और शिमला
नए साल पर दिल्ली के पास घूमने के लिए चैल और शिमला सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और तारों से भरा आसमान नए साल के जश्न को यादगार बना सकती है। इन दिनों शिमला में भी स्नोफॉल हो रहा है, ऐसे में इस जगह पर नए साल की पार्टी का लुतिफ उठा सकते हैं।
3) धनोल्टी
दिल्ली के पास घूमने के लिए सबसे फेमस जगहों में से एक धनोल्टी को आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हिमालय के सुंदर नजारे और ढेर सारी एक्टिविटीज के लिए धनोल्टी बेस्ट है। नए साल की पूर्वसंध्या पर तारों के नीचे बर्फ पर कैंपिंग का अनुभव आप यहां पर कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए भी कई लोकेशन हैं।
4) मैकलोडगंज
मैकलोडगंज दिल्ली के सबसे पास घूमने लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मैकलोडगंज सभी उम्र के लोगों के लिए अच्छी डेस्टिनेशन है। दोस्तों संग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाना चाहते हैं, तो आप इस जगह पर जा सकते हैं।
5) देहरादून और मसूरी
दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर देहरादून और मसूरी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है। नए साल पर दिल्ली के आसपास घूमने की जगहों की तलाश में हैं तो आप इस जगह पर जा सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN