Source :- LIVE HINDUSTAN

कई उतार-चढ़ाव और खट्टी-मीठी यादों से भरा साल 2024 अब बस कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है। अब जीवन में नई उमंगों और नए इरादों के साथ होगी नए साल यानी साल 2025 की एंट्री। नए साल को ले कर लोगों में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है। मानों कुछ पुराना छूट रहा हो और कुछ नया और बेहतर शुरू होने वाला हो। कहते हैं नए साल के पहले दिन की शुरुआत जैसे होती है पूरा साल भी कुछ वैसा ही जाता है। अब इस बात में सच्चाई कितनी है वो तो आप ही तय करें लेकिन ये बात तो है कि नए साल के पहले दिन कुछ खास की किया जाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं उन्हीं खास चीजों के बारे में।

पूजा-पाठ के साथ करें नए साल की शुरुआत

नया साल अपने साथ लेकर आता है, ढेर सारी उम्मीदें। हर किसी की चाहत होती है कि आने वाला साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए। इसके लिए नए साल की शुरुआत पॉजिटिविटी के साथ करना बहुत जरूरी है। जीवन में सकारात्मक बने रहने के लिए आप जिस भी धर्म में मानते हैं, उस परमात्मा को याद करने से बेहतर शायद ही कुछ और है। इस दिन भगवान से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। मन में अच्छे विचार रखते हुए ईश्वर को नया दिन और साल देने के लिए धन्यवाद भी करें।

पहले से दिन करें बचत का फैसला

अगर पूरा साल आपको खुशी-खुशी बिताना है तो साल के पहले दिन ही आपको खुद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे। इन्हीं में से एक है बचत का फैसला। अपने और अपने परिवारवालों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह सबसे बुनियादी और अहम फैसला है। इस दिन मन में संकल्प लें कि इस साल आपको फिजूलखर्ची पर रोक लगानी है। साथ ही एक मोटा-मोटा लक्ष्य भी तय करें कि साल के अंत तक आपको लगभग कितनी बचत हर हाल में करनी है। पहले दिन से ही इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे तो साल के अंत तक अपनी भविष्य को काफी सेफ और सिक्योर बना पाएंगे।

दान-पुण्य के साथ करें साल की शुरुआत

अपने और अपने परिवारवालों के बारे में सोचना गलत नहीं है लेकिन सिर्फ हमेशा वही सोचते रहना भी सही नहीं है। अगर आपके पास भगवान की कृपा से जरूरत की सभी चीजें हैं और जीवन ठीक-ठाक चल रहा है तो जरूरतमंदों की मदद करने के बारे में सोच सकते हैं। नए साल के दिन की इससे बढ़िया शुरुआत शायद ही कोई होगी। इससे आप किसी और का नया साल तो अच्छा बना ही देंगे, साथ ही उनकी दुआएं आपका साल भी खास बना देंगी।

बुरी आदतें छोड़ बेहतरी की तरफ बढ़ाएं कदम

आने वाला साल आपके लिए स्पेशल हो और खुशियों और सफलताओं से भरा हो, इसके लिए आपको साल के पहले दिन ही कुछ अहम फैसले कर लेने जरूरी हैं। अगर आप चाहते हैं कि आने वाले साल में सफलता आपके कदम चूमे, तो इसके लिए पहले दिन ही अपनी बुरी लतों को त्यागने का संकल्प लें। इसके लिए आप एक कागज पर अपनी बुरी आदतों की एक लिस्ट बना सकते हैं। इसके अलावा लिस्ट में नई स्किल्स को भी शामिल करें, जो आपकी ओवरऑल पर्सनेलिटी को निखारने का काम करेंगी।

सेल्फ लव को दें महत्व

किसी भी इंसान को अगर खुश रहना है तो उसे सबसे पहले खुद से प्यार करना आना चाहिए। किसी और चीज पर ध्यान देने से पहले खुद पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिए रोज एक्सरसाइज और ध्यान करना जरूरी है और अपने खान-पान का ध्यान रखना भी जरूरी है। नए साल पर यह फैसला लें कि आप अपनी हेल्थ पर ध्यान देंगे, रोज अपनी फिटनेस के लिए कम से कम 30-45 मिनट का समय जरूर निकालेंगे। जब आप फिजिकली और मेंटली फिट होंगे, तभी किसी और चीज पर भी ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN