Source :- LIVE HINDUSTAN

नया ट्रेंड पतले डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स का शुरू हुआ है और इस साल ऐपल पतला iPhone 17 Air पेश कर सकता है। हालांकि, इसका नुकसान बैटरी लाइफ पर पड़ेगा और इसमें बेहद छोटी बैटरी मिल सकती है।

स्मार्टफोन मार्केट में रोजाना नए-नए इनोवेशंस देखने को मिलते हैं और इन दिनों पतले या कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन पेश करने का नया ट्रेंड चल पड़ा है। बीते दिनों Samsung की ओर से बेहद स्लिम डिजाइन वाला Samsung Galaxy S25 Edge पेश किया गया है, जिसमें केवल 3900mAh बैटरी दी गई है। अब पता चला है कि iPhone 17 Air में इससे भी छोटी बैटरी मिलेगी।

कई यूजर्स पहले ही चर्चा कर रहे थे कि सैमसंग के नए फोन में बहुत कम क्षमता वाली बैटरी मिली है और इसे बार-बार चार्ज करना पड़ेगा। वहीं अब iPhone 17 Air से जुड़े कुछ ऐसे लीक्स आए हैं, जिनमें पता चली बैटरी क्षमता को सुनकर या तो आप अपना सिर पीट लेंगे, या फिर हंस पड़ेंगे। सवाल भी किए जा रहे हैं कि यूजर्स पतले डिजाइन के लिए बैटरी लाइफ से समझौता क्यों करेंगे।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में बिक रहे भारत में बने iPhone, ट्रंप को ऐतराज क्यों?

स्टाइल के चक्कर में बैटरी से समझौता

लीक्स के मुताबिक, ऐपल अपने आने वाले iPhone 17 Air को ‘सबसे पतले और हल्के iPhone’ के रूप में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इस पतलेपन की कीमत यूजर्स को बैटरी लाइफ के रूप में चुकानी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Air में सिर्फ 2,100mAh से 2,800mAh की बैटरी दी जा सकती है।

जी हां, आपने सही पढ़ा। एक प्रीमियम फ्लैगशिप iPhone जिसकी कीमत भारत में 1 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है, उसमें एक ऐसी बैटरी हो सकती है जो कई सस्ते एंड्रॉयड फोन्स से भी कमजोर होगी।

फिलहाल डिजाइन पर Apple का फोकस

ऐपल हमेशा से अपने डिवाइस के डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी को प्राथमिकता देता आया है। iPhone 17 Air के साथ कंपनी एक बार फिर अल्ट्रा-स्लिम और हल्के फॉर्म फैक्टर पर फोकस कर रही है। हालांकि, इतना पतला फोन बनाने के चक्कर में बैटरी को बेहद छोटा कर देना शायद कई यूजर्स को परेशान कर सकता है।

ये भी पढ़ें:बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 16 Plus पर डील, मिल रही पूरे 13 हजार रुपये की छूट

iOS का बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन कितना भी अच्छा क्यों न हो, 2800mAh जैसी छोटी बैटरी आज के यूजर की जरूरतों को शायद ही पूरा कर पाएगी – खासकर तब, जब लोग पूरे दिन सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और कॉलिंग जैसी एक्टिविटीज करते हैं।

इतनी छोटी बैटरी के साथ यह सवाल भी उठता है कि क्या Apple को एक बार फिर अपने Smart Battery Case जैसे प्रोडक्ट लॉन्च करने पड़ेंगे? पहले भी iPhone की बैटरी को लेकर आलोचना झेलने के बाद Apple ने एक्सटर्नल बैटरी केस पेश किए थे। iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल्स को देखकर लग रहा है कि इतिहास खुद को दोहरा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN