Source :- LIVE HINDUSTAN

Style Tips: महिलाएं अक्सर रोज वहीं कुर्ता पायजामा पहनकर बोर हो जाती हैं और फैशनेबल दिखने के लिए बार-बार नये कपड़े खरीद लेती है। लेकिन बिना नये कपड़े की शॉपिंग के भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। बस इन टिप्स को फॉलो करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on

महिलाएं अक्सर ट्रेंडी और फैशनेबल लुक्स के लिए हर रोज नये कपड़े खरीदती हैं। लेकिन बावजूद उनका लुक इंटरेस्टिंग और स्टाइलिश नहीं दिखता। दरअसल, वो रेडी होते वक्त एक गलती करती है। जिसकी वजह से सुंदर से सुंदर और फैशनेबल कपड़े भी उन पर जंचते नहीं है। तो अगली बार कपड़ों की शॉपिंग करने के बजाय आलमारी में पहले से रखें कपड़ों को पहनने के साथ इन स्टाइल टिप्स को फॉलो करें।

नया कपड़ा खरीदे बगैर दिखेंगी स्टाइलिश, बस इन टिप्स को फॉलो करें

थोड़ा मेकअप करें

ज्यादातर इंडियन घरों में मिड एज की हाउसवाइफ मेकअप करने से परहेज करती हैं। जिसकी वजह से उनका लुक हर वक्त बोरिंग दिखता है और शीशे के सामने उन्हें जरा भी अट्रैक्टिव लुक नहीं दिखता है। बार-बार नए कपड़े खरीदने की बजाय अपने लिए लिपस्टिक और काजल जैसी चीजों पर इन्वेस्ट करें। लाइट मेकअप आपके सिंपल लुक को फैशनेबल बना देगा। ब्राइट कलर की लिपस्टिक अवॉएड करती हैं तो न्यूड पिंक, ब्राउन शेड के ब्यूटीफुल कलर को आजमाएं। साथ ही हल्का आई मेकअप ब्यूटी को इनहैंस करने में मदद करेगा।

पर्स पर करें इन्वेस्ट

वहीं बोरिंग सी पर्स टांगने की बजाय स्टाइलिश टोटे बैग या क्लच की शॉपिंग करें। इस तरह के पर्स साड़ी या सूट जैसे सिंपल ड्रेस के साथ भी आपको अट्रैक्टिव बना देगी। स्लिंग बैग, हैंडपर्स जैसे बैग को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें।

Loading Suggestions…

ज्वैलरी हो अट्रैक्टिव

शादीशुदा हैं तो चूड़ी और मंगलसूत्र तो पहनती ही होंगी। चूड़ियों में वैराइटी खरीदें और अलग डिजाइन के नेकपीस की शॉपिंग करें। इससे आप अपने लाइट कुर्ता लुक को भी फैशनेबल बना पाएंगी। इसके अलावा फैंसी वॉच को अपने लुक का हिस्सा बनाएं।

मैचिंग फुटवियर

साड़ी या कुर्ते से मैच करते फुटवियर पर खर्च करें। हमेशा कुर्ता पहनना पसंद है तो पंजाबी जूती, प्वाइंटेड पम्प्स न्यूड शेड में खरीदें। ये आपके बोरिंग लुक को फैशनेबल बना देगा। मार्केट में कई तरह की बैली इंडियन वियर के साथ परफेक्ट तरीके से मैच करती हैं। तो हर बार स्ट्रैपी फुटवियर खरीदने की बजाय अपने फुटवियर च्वॉइस को अपग्रेड करें। हील्स नहीं पहन पाती हैं तो फ्लैट फुटवियर भी लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद कर सकते हैं। बस समझदारी से खरीदने की जरूरत है

Loading Suggestions…

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

SOURCE : LIVE HINDUSTAN