Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/19/1200x900/MixCollage-12-Jun-2024-01-18-PM-270_1718178528360_1747656719308.jpgबॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने 80 और 90 के दशक के उस दौर के बारे में बात की जब उन्हें पैसों के लिए फिल्में करनी पड़ी थीं। एक्टर तीन शिफ्ट में काम कर रहे थे जो थका देने वाला था।

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में स्पर्श, अर्थ, मासूम जैसी दिल छू लेने वाली फिल्में दीं। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब एक्टर को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ऐसी भी फिल्मों में काम करना पड़ा जिनका उन्हें आज पछतावा है। एक्टर ने बताया कि 80 और 90 के दशक में उन्होंने तीन शिफ्ट में काम किया। वहीं उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह को ये सब नहीं झेलना पड़ा।
पैसों के लिए कीं फिल्में
हाल में दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “मैंने तीन-तीन शिफ्ट की हैं, और दुनिया में इससे बुरी कोई सजा नहीं हो सकती। एक वक्त था जब मैं सिर्फ पैसों के लिए कई फिल्में कर रहा था। और फिर एहसास हुआ कि ये सब बेकार है। आप एक सेट से दूसरे सेट भाग रहे होते हैं, आधा वक्त सेट पर गप्पे मारने में निकल जाता है।”
रत्ना पाठक शाह को पति से होती है जलन
आगे एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने कहा उन्हें वो दौर नहीं देखना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, “अगर मैं सालों बाद कोई प्रोजेक्ट कर रही हूं तो उसमें चीटिंग नहीं कर सकती। अगर मैं चार-चार शिफ्ट कर रही होती, तो समझ आता कि एक में बस रस्म निभा रही हूं। लेकिन जब दो साल में एक प्ले आता है, तो उसमें दिल से मेहनत करनी चाहिए।” एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें पति नसीरुद्दीन शाह से जलन होती थी। वो कहती हैं, “मुझे बहुत गुस्सा आता था कि काम के आगे मुझे दूसरी जगह दी जाती है। लेकिन अब मुझे इस बात से कोई शिकायत नहीं है। नसीरुद्दीन अपने काम के लिए जिस लेवल का फोकस और जेनरॉसिटी लाते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है।” नसीर और रत्ना, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN