Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 25, 2025, 21:40 IST

Sunny Deol Actress Life Story: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह बॉलीवुड के मशहूर विलेन रजा मुराद की भतीजी हैं. उन्होंने घर की जिम्मेदारी के चलते छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने नाम बदलने क…और पढ़ें

नई दिल्ली: एक्ट्रेस ने हाल में अपने बेटे का 32वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे गौरव राय की कई तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस के बेटे ऑटिज्म से पीड़ित हैं, जिसके बारे में उन्हें उनके बचपन में ही पता चल गया था. हम मशहूर एक्ट्रेस सोनम की बात कर रहे हैं, जिनका असली ना बख्तावर खान है. (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

सोनम ने नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम किया था. उन्होंने 1987 की तेलुगू फिल्म ‘सम्राट’ से डेब्यू किया था. यश चोपड़ा ने उन्हें हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘विजय’ से लॉन्च किया था. कहते हैं कि यश चोपड़ा के कहने पर उन्होंने अपना नाम सोनम रख लिया था. (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

सोनम की शादी निर्माता-निर्देशक राजीव राय से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ में काम किया था. यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने फिल्म ‘त्रिदेव’ में रजा मुराद की बेटी का रोल निभाया था, लेकिन असल में वे उनकी भतीजी हैं. (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

राजीव राय से शादी के बाद सोनम की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1997 में मुंबई अंडरवर्ल्ड लीडर अबू सलेम के लिए काम करने वाले एक हिटमैन ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी. घटना के बाद कपल भारत छोड़कर ब्रिटेन जाकर बस गया था. (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

सोनम और राजीव पहले अमेरिका के लॉस एंजेलेस में रहते थे और फिर यूरोप में जाकर बस गए. हालांकि, शादी के 25 साल बाद 2016 में दोनों के बीच रिश्ता खराब हो गया. उन्होंने फिर तलाक लेकर अपने शादीशुदा जिंदगी का अंत कर दिया. (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सोनम आजकल अपने बचपन की यादों में खोई हुई हैं. रविवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्कूल के आईडी कार्ड की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में उनका पता और बचपन की फोटो दिखाई दे रही है. सोनम ने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बचपन की यादों को ताजा किया. सोनम ने पोस्ट में लिखा, ‘सात साल की उम्र का स्कूल का आईडी कार्ड. मुंबई में आखिरकार मानसून आ गया है. हालांकि, मेरा बचपन ज्यादा नहीं रहा. मैं 13.5 साल की उम्र में घर का सहारा बन गई थी और काम शुरू कर दिया था. मैं 8वीं कक्षा की ड्रॉपआउट हूं.’ (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

सोनम भले स्कूल में ज्यादा वक्त नहीं बिता पाईं, लेकिन उसकी यादें आज भी उनके जेहन में ताजा है. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘मानसून के मौसम में स्कूल की यादें हमेशा मेरे साथ रहती हैं. मुझे अपने नए गमबूट और रेनकोट पहनकर घर से स्कूल तक पैदल जाना और जानबूझकर पानी के गड्ढों में कदम रखकर उसका मजा लेना बहुत पसंद था.’ (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

actress sonam, sonam khan, tridev actress sonam khan, abu salem wanted to kill sonam, Raza Murad niece, sunny deol sonam khan movie, Rajeev rai sonam marriage, सोनम खान, सोनम खान की फिल्में, तिरछी टोपी वाले सॉन्ग एक्ट्रेस

52 साल की एक्ट्रेस सोनम ने आखिर में लिखा, ‘मैं आज भी कभी-कभी ऐसा करती हूं. गीली मिट्टी की खुशबू, पत्तियों और फूलों पर बारिश की बूंदें, मेरे चेहरे पर गिरती बूंदें, भले ही आसमान भारी बादलों से ढंका हो, यह मुझे खुशी और उम्मीद देता था. मुझे याद है, मैं कागज की नाव बनाकर उन्हें किसी भी कोने या दरार से बहते पानी की धार में तैराती थी. मुझे तब भी और अब भी बारिश की हरियाली का आनंद लेना बहुत पसंद है. मानसून ने मुझे हमेशा उम्मीद और खुशी दी है. मुझे बारिश में चलना बहुत अच्छा लगता है. ये हैं मेरी बचपन की कुछ यादें, और अभी और भी यादें बनाने को हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@sonamkhan_72)

homeentertainment

नाम बदलने के बाद हिंदू डायरेक्टर से की शादी, अबु सलेम के डर से छोड़ा भारत

SOURCE : NEWS18