Source :- LIVE HINDUSTAN

क्या यूक्रेन युद्ध का अंत निकट है? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डोनाल्ड ट्रंप क्या यूक्रेन में शांति की पहल ला पाएंगे? दरअसल ऐसी बात इसलिए एक बार फिर चर्चा में आ गई है क्योंकि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी पहल की ओर इशारा किया है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की तैयारी की बात कही है।

ट्रंप ने फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो क्लब में रिपब्लिकन गवर्नरों के साथ एक बैठक के दौरान बताया कि पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हम इस बैठक की तैयारी कर रहे हैं।” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात उनके राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत यानी 20 जनवरी के बाद ही संभव होगी।

पुतिन करना चाहते हैं मुलाकात: ट्रंप

ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम रूस के पक्ष में हो सकता है, जबकि अन्य इसे युद्ध समाप्ति की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देख रहे हैं। ट्रंप का दावा है कि रूस की ओर से राष्ट्रपति पुतिन ने पहले ही ट्रंप से बातचीत की इच्छा जाहिर की है। लेकिन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अब तक ट्रंप की टीम की ओर से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। पेसकोव ने कहा, “अगर राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बातचीत की राजनीतिक इच्छा बनी रहती है, तो राष्ट्रपति पुतिन इसका स्वागत करेंगे।”

ये भी पढ़ें:पुतिन ने यूक्रेन हड़प लिया तो भूख और बढ़ेगी; युद्ध को लेकर अमेरिकी रक्षामंत्री

इस बीच पुतिन ने युद्धविराम के लिए कुछ कड़े शर्तें रखी हैं, जिनमें यूक्रेन को डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों से अपनी सेनाओं को हटाना, नाटो में शामिल होने की कोशिशें छोड़ना और अपने सैन्य बलों के आकार को सीमित करना शामिल है। यूक्रेन ने इन शर्तों को सिरे से खारिज कर दिया है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ट्रंप के तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव को पहले खारिज कर दिया था, लेकिन रूस ने बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के बड़बोलेपन पर इस देश की राष्ट्रपति का जवाब, USA के लिए सुझाया नया नाम

पहले भी हो चुकी है ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हो रही है। 2018 में फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में दोनों नेताओं ने शिखर वार्ता की थी, जो उस वक्त विवादों में रही थी। ट्रंप ने तब पुतिन की मदद की पेशकश को अविश्वसनीय बताया था। हालांकि, अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए और राजनयिकों को भी निष्कासित किया था। अब देखना यह है कि ट्रंप और पुतिन की प्रस्तावित बैठक क्या वाकई यूक्रेन में शांति लाने में सफल होगी या यह केवल एक राजनीतिक कदम साबित होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN