Source :- KHABAR INDIATV
अनुष्का सेन
इस साल 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो चुका है और 24 मई तक चलने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में नितांशी गोयल, जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला जैसी कई खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा दिखाती नजर आईं। इनके अलावा भी कान्स के रेड कार्पेट पर इस साल भी कई इंडियन सेलेब्रिटीज ने शिरकत की है। इस दौरान भारत और कोरिया कल्चर को पेश करते हुए 22 साल की एक्ट्रेस ने कान्स रेड कार्पेट पर अपना शानदार डेब्यू किया। इस खूबसूरत हसीना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
कान्स 2025 में अनुष्का सेन का कमाल
बीते दिनों नितांशी गोयल ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा। उन्होंने यूनीक लुक में एंट्री मारी और लाइमलाइट में आ गईं। अब कान्स के रेड कार्पेट पर यंगेस्ट स्टार अनुष्का सेन आईं और बारीक कढ़ाई किए गाउन में कमाल कर दिया। बॉलीवुड और टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने 22 साल की उम्र में कान्स रेड कार्पेट पर डेब्यू कर सभी का दिल जीत लिया है। इस दौरान अनुष्का सेन नमस्ते और कोरिया कल्चर का हार्ट बनाती हुई दिखाई दीं। अपने जनरेशन की सबसे टैलेंटेड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक अनुष्का सेन अपनी एक्टिंग के अलावा लुक को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने एक्टिंग और टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बना ली है।
एक्ट्रेस ने भारत को किया गौरवान्वित
रेड कार्पेट से वायरल हो रही तस्वीरों में अनुष्का सेन वाइन कलर के कॉउचर गाउन में नजर आ रहीं हैं। मरमेड स्टाइल के प्लम ब्राइडल साटन से बने इस गाउन में बारीक कढ़ाई, स्टाइलिश बो और लॉन्ग टेल है जो ट्रेडिशन और सोफिस्टिकेशन का शानदार कॉम्बिनेशन पेश कर रही है। उन्होंने इस गाउन में भारत और कोरिया की सांस्कृतिक को खूबसूरती से पेश किया है। वहीं अनुष्का सेन एक तस्वीर में हाथ जोड़कर नमस्ते करती दिख रहीं हैं, जो भारतीय परंपरा का प्रतीक है। दूसरी फोटो में अनुष्का कोरियाई पॉप कल्चर का फेमस हार्ट पोज बनाते नजर आईं।
SOURCE : KHABAR INDIATV